कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 72.67 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें क्‍या टूटा 2018 का रिकार्ड

voting1 1683830281



voting1 1683830281

कर्नाटक
विधानसभा
चुनाव
के
लिए
10
मई
को
पोलिंग
हो
चुकी
है
और
13
मई
को
चुनाव
परिणाम
घोशित
होगा।
वहीं
वोटिंग
के
बाद
कई
टीवी
चैलनों
के
एग्जिट
पोल
ने
परिणाम
से
पहले
का
कांग्रेस
को
इस
चुनाव
में
अधिक
सीटें
मिलने
की
संभावना
जताई
है।
वहीं
जो
भाजपा
जिसके
लिए
कर्नाटक
दक्षिण
में
एंट्री

दरवाजा
है
उसको
दूसरे
नंबर
पर
सीटें
मिलने
का
अनुमान
बताया
है।
एग्जिट
पोल
के
अनुसार
कनार्ट
के
त्रिशंकु
विधानसभा
आने
का
अनुमान
लगाया
है
कि
कुछ
ने
कांग्रेस
का
अपने
दम
पर
बहुमत
मिलने
की
संभावना
जताई
है।

चुनाव
आयोग
के
अनुसार
डाक
मतपत्रों
और
घरेलू
मतदान
को
छोड़कर
कुल
72.67
प्रतिशत
मतदान
हुआ।
वहीं
चिक्काबल्लापुर
जिले
में
सबसे
अधिक
85.83
प्रतिशत
मतदान
हुआ।
इसके
बाद
रामनगरम
में
84.98
प्रतिशत
मतदान
हुआ।

बता
दें
कर्नाटक
की
224
सदस्यीय
विधानसभा
सीटों
के
लिुए
हुए
चुनाव
में
वोटों
की
13
मई
को
होगी।
चुनाव
आयोग
(ईसी)
ने
बुधवार
को
कहा
कर्नाटक
ने
2018
के
विधानसभा
चुनावों
में
72.44
प्रतिशत
मतदान
दर्ज
हुआ
था।
वहीं
इस
बार
उससे
थोड़ा
अधिक
72.67
प्रतिशत
मतदान
हुआ।
हालांकि
अभी
इसमें
डाक
मतपत्रों
और
घर
से
बैठ
कर
जिन
मतदाताओं
ने
वोट
दिए
वो
इसमें
शामिल
नहीं
है।



Source link