नई दिल्ली: आज के मौजूदा वक्त में हम देख रहे हैं कि चावल को कई सारे स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल कर रही है, बड़ी-बड़ी कंपनियां। खासकर जो भी प्रोडक्ट कोरिया और चाइना से बनकर आता है उसमें लगभग चावल का खासा इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने बालों पर चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कुछ ही दिन के उपयोग के बाद आप पाएंगे कि आपके बालों में काफी बदलाव आए है। जैसा कि हम सभी जानते हैं धूप, धूल, मिट्टी और केमिकल से बने हेयर प्रोडक्ट हमारे बालों को किस तरह हानि पहुंचा रहे हैं। ऐसे में इस प्राकृतिक घरेलू नुस्खों का लगातार इस्तेमाल करने से आपके बालों की रौनक बदल जाएगी।
बालों के लिए करें इस्तेमाल चावल के पानी का
हालांकि सभी जानते हैं चावल के पानी को किस तरह बनाना है। फिर भी हम आपको जानकारी दे दें इस पानी को तैयार करने के लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी को उबाल लें और उसमें फिर चावल डाल दे। इसके बाद चावल को छान लें। फिर जो पानी बचेगा बर्तन में उसको फेंके नहीं। सफेद स्टार्च वाले इस पानी को आप अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खनिज और विटामिन भरपूर मात्रा में चावल के पानी में पाई जाती है। इस पानी के मदद से स्कैल्प (Scalp) की स्किन सेल्स ग्रोथ और ब्लड सर्कुलेशन में बेहतर हो जाती है।
शैंपू चावल के पानी का
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में चीन के हुआंग्लुओ गांव का नाम शुमार है। जिस का सबसे बड़ा कारण है इस गांव की महिलाओं के लंबे घने बाल। यहां की महिलाएं अपने बालों को धोने के लिए चावल के पानी का शैंपू की तरह उपयोग करती हैं। इस गांव की हर महिलाएं अपने बालों को परमीटेड चावल के पानी से साफ किया करती हैं। और साथ ही किसी भी तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स या पदार्थों का इस्तेमाल अपने बालों के लिए नहीं करती।
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
हेयर टोनर चावल के पानी का
टोनर की तरह चावल के पानी का इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को शैंपू से धोना होगा। इसके बाद चावल के पानी को हाथ में लेकर अपने बालों के जड़ों और लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं। इसको लगाने के बाद तकरीबन 20 से 30 मिनट तक इसे छोड़ दें। इसके पश्चात आप अपने बालों को साफ पानी से धो सकते हैं। महीने में 4 बार आप इस नुस्खे को अपने बालों पर अजमा सकते हैं। निरंतर इसका उपयोग करने से आप अपने बालों में कई तरह के बदलाव पाएंगे।
डैंड्रफ से पाएंगे छुटकारा
चावल के पानी का इस्तेमाल न केवल बालों को बढ़ाने या घना करने के लिए यूज किया जाता है। डैंड्रफ से जुड़ी समस्याओं से भी आपको निजात मिल सकती है इसके उपयोग से। डैंड्रफ, ड्राई स्किन और सिर की सतह पर नजर आने वाली फ्लेकी स्किन को चावल का पानी दूर करने में मददगार साबित होता है। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत सरल है इसके लिए आप सबसे पहले चावल के पानी को अपने बालों में लगा ले और 20 से 25 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। साथी एक और तरीके से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं स्प्रे बोतल में चावल के पानी को भरकर अपने बालों पर इसका छिड़काव कर सकते हैं।