आप भी हैं नॉनवेज खाने के शौकीन? सर्दी में ट्राई करें ये 5 बेस्ट चिकन की डिश

619cb44293ae8c5ee2d85489583bd3a21670926867773618 original


Winter Special Chicken Recipes: चिकन लवर्स के मुंह में नॉनवेज डिश का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. किसी पार्टी में भी बिना चिकन के पार्टी अधूरी ही लगती है. नये साल पर कुछ लोग बाहर जाने का प्लान कर रहे है तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ घर पर ही टाइम बिताते हैं. ऐसे में कुछ लोग घर पर ही परिवार वालों औऱ अपनों के बीच नये साल का सेलिब्रेशन कर लेते हैं. तो इस नए साल 2023 के वेलकम के लिए क्यूं न आप भी चिकन की बेस्ट डिश बनाकर खाएं. चिकन उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो अपने घटने वजन या पतलेपन से परेशान रहते हैं. इस नए साल पर घर पर आप भी बेस्ट चिकन की डिश बनाएं. आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपी बताएंगे जिसको सर्दियों में आप खूब मजे से खा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इन 5 बेस्ट चिकन की डिश के बारे में…

चिकन मलाई सीख कबाब

पार्टी में कुछ बेस्ट बनाने के लिए चिकन मलाई सीख कबाब बनाने के लिए एकदम परफेक्ट है. खाने के व्यजंनों में रौनक बढ़ाने के लिए ये कबाब एकदम टेस्टी और बेहतरीन है. ये खाने में भी बेहद सॉफ्ट होते है और मुंह में जाते ही घुल जाते हैं. अगर आप किसी भी स्पेशल मौके पर इसे बनाते है तो हर कोई आपके खाने का दीवाना हो जाएगा. 

पोटैटो चिकन स्टू

News Reels

किसी भी पार्टी में बनाने के लिए ये डिश भी बेहतर साबित हो सकती है. ये एक अमेरिकन चिकन रेसिपी है. इसे बनाने के लिए आलू और सब्जियों की जरुरत पड़ती है. ये एक तरह की करी होती है. पोटैटो चिकन स्टू को बनाने के लिए आलू के टुकड़ों और सब्जियों को हल्की आंच में पकाया जाता है, उसके बाद नारियल का दूध, लौंग, कढ़ीपत्ता और इलाइची डालकर इसे धीमी आंच पर पकाते हैं. यह करी आप अपनी पार्टी के खास व्यजंनों में शामिल कर सकते हैं. 

मेथी चिकन

इस रेसिपी में शरीर को हेल्दी रखने के लिए भी काफी चीजें डाली जाती है और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है. मेथी चिकन को बनाने के लिए मेथी के पत्तों और देसी मसालों की जरुरत पड़ती है. इस डिश को भी आप दोपहर की पार्टी के लिए खाने में रख सकते हैं. 

चिकन 65

जिन लोगों को चिकन पसंद है उनकी चिकन 65 फेवरेट डिश होती है. पार्टियों में सबसे ज्यादा यही बनाया जाता है. इसकी रेसिपी भी काफी आसान है, जिसे बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है. नये साल पर अगर आप चिकन की डिश बनाने में कन्फ्यूज है तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.

ड्रैगन फ्रायर विंग्स

चिकन की इस डिश से किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है. इसमें चिकन विंग्स दही और मसाले के साथ मैरीनेट करके बनाएं जाते है. इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है. पार्टी में इन विंग्स को रोस्ट करके बार्बीक्यू सॉस के परोसा जाता है. ड्रैगन फ्रायर विंग्स सभी के फेवरेट होते हैं. यह नये साल की पार्टी पर आप अपने वेन्यू में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits Of Cashews: हड्डियों को मजबूत रखता है काजू का तेल, बस इस तरह करें इस्तेमाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link