Xiaomi के फैसले ने बढ़ाई Tata और Tesla की टेंशन, 1000 Km का रेंज संग लॉन्च होगी पहली Electric Car – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 04 at 9.04.45 AM



Xiomi MS11

Xiomi MS11 Electric Car: विश्व के दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी शिओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी शुरुआत स्मार्टफोन से की थी और अब यह टीवी, जूता और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड लगभग सभी एक्सेसरीज बनाती है। अब यह कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी घुसना चाहती हैं।

इसके लिए कंपनी ने MS 11 नाम की पहली इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा कंपनी ने ऑफीशियली करती है। इसे ग्लोबल मार्केट में जल्द ही लांच किया जाएगा। हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में BYD Seal नाम इलेक्ट्रिक सलाम देखने को मिली थी। कंपनी की यह पहली कार इसी डिजाइन के साथ आने वाली है। उसकी रेंज हैरान करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर तक का रेंज देगी।

यह भी पढ़ें:-मात्र 6 लाख के बजट में लाए Maruti की ये तूफानी कार, माइलेज में है सबकी बाप और फीचर्स भी इतने धांसू

गजब का है डिजाइन

Xiaomi MS 11 में 4 दरवाजे दिए गए हैं। इसके सभी लाइट्स को एलईडी रखा गया है। किलर लुक के साथ आने वाली यह इलेक्ट्रिक सेडान McLaren 720S जैसी लगती है। इस कार में एक बड़ा विंडशील्ड है। साथ ही इसका साइड ग्लास एरिया बहुत ही बड़ा है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार LiDar सेंसर के साथ आएगी, जो विंडशील्ड पढ़ लगाया गया है। टेल लाइट का डिजाइन एस्टन मार्टिन की तरह रखा गया है।

यह भी पढ़ें:-5 डोर में आ रही 2023 Mahindra Thar, लुक और डिजाइन देख कहेगें क्या मस्त चीज है!

लीक हुई इमेज में इसके इंटीरियर और फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगर इसे BYD के साथ मिलकर बनाया गया है तो बता दे इसका इंटीरियर बहुत ही लग्जरियस होने वाला है। यह अपने पहले चरण में है और इसका प्रोडक्शन 2024 में शुरू हो सकता है। फिलहाल इसे चीन पर रोड टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। Xiomi इस इलेक्ट्रिक कार को खुद डिवेलप कर रही है। लेकिन इसके बैटरी को BYD और CATL जैसी बड़ी कंपनी बनाएगी। यही कारण है की कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में हजार किलोमीटर का रेंज ऑफर कर सकती है।



Previous articlePost Office Scheme: पोस्ट ऑफिस ने चमकाई बेरोजगारों की किस्मत, 166 रुपये खर्च कर मिल रहे 16 लाख
Next articleमौका है लुक लो! यहां सिर्फ 6 लाख में खरीद सकेंगे बेस्ट एसयूवी Tata Nexon
Avatar photo



Source link