ऑक्शन के अगले दिन ही शुरू हुआ WPL का मैच, सचिन तेंदुलकर ने डाला Video

collage maker 14 feb 2023 04 1676372034


Sachin Tendulkar, WPL 2023- India TV Hindi

Image Source : WPL/FACEBOOK
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में पांच टीमों ने मिलकर कुल 87 महिला खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। इस लीग को भारत में पिछले कई सालों से आयोजित करने की बात की जा रही थी। मार्च के महीने में शुरू होने वाले इस लीग के लिए सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उस WPL से जोड़ दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सचिन के इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बच्ची क्रिकेट खेल रही है। यह बच्ची क्रिकेट के कुछ शानदार शॉट लगा रही है। सचिन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि “कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच शुरू? क्या बात है आपकी बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया।” उन्हें यह वीडियो किसी ने वाट्सऐप पर शेयर किया था। सचिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टीव हैं और वह ऐसे वीडियो अपने अकाउंट से शेयर करते रहते हैं।

खेल के प्रति जुनून

इंटरनेट के जमाने में लोग क्रिकेट के अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इन वीडियो को अब तक करोड़ों लोगो ने देखा है। भारत में क्रिकेट लोगो के लिए खेल से ज्यादा है। इस बच्ची का यह वीडियो बताता है कि अगर आपके अंदर खेल के प्रति जुनून है तो आप किसी भी माहौल में उस सीख सकते हैं।

WPL में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

सोमवार को हुए महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में टीम इंडिया की उप कप्तान स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ में बिकी। वह इस लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। स्मृति के अलावा कुल 10 भारतीय महिला खिलाड़ियों को एक करोड़ या उससे ज्यादा की रकम पर खरीदा गया। स्मृति मंधाना को RCB की टीम ने खरीदा। इस टूर्नामेंट को 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़े-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link