ऐप पर पढ़ें
एक ओर जहां फिल्में अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होती हैं, तो दूसरी ओर बाकी फिल्में थिएटर्स से हटने के कुछ वक्त के बाद ओटीटी पर रिलीज हो जाती है। लेकिन बीते साल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के साथ ही वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) के साथ अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। विक्रम वेधा और भेड़िया के ओटीटी प्रीमियर के लिए फैन्स को इंतजार है, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ है,ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
क्यों रिलीज नहीं हुई विक्रम वेधा और भेड़िया
ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा को 19 हफ्ते, जबकि वरुण धवन की भेड़िया को रिलीज हुए 11 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी तक ये दोनों फिल्में ओटीटी पर प्रीमियर नहीं हुई हैं। दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों फिल्मों नए जियो ऐप पर प्रीमियर होंगी और ये ऐप अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में दर्शकों को इन फिल्मों के ओटीटी प्रीमियर के लिए इंतजार करना होगा।
हर हफ्ते होगा फिल्मों का प्रीमियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए जियो ऐप पर विक्रम वेधा और भेड़िया के साथ ही साथ कई और फिल्में भी रिलीज होंगी। यही नहीं कहा जा रहा है कि नए जियो ऐप पर हर हफ्ते या तो किसी फिल्म- सीरीज डायरेक्ट रिलीज होगी, या फिर किसी न किसी का प्रीमियर होगा। हालांकि अभी तक इन फिल्मों की लिस्ट सामने नहीं आई है। ये लिस्ट नए जियो ऐप के लॉन्च के साथ ही सामने आएगी।
विक्रम वेधा और भेड़िया का कलेक्शन
गौरतलब है कि 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.66 करोड़ रुपये था। फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन के साथ ही राधिका आप्टे भी नजर आई थीं। ये फिल्म आर माधवन और विजय सेतुपति की फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक थी। वहीं दूसरी ओर बात भेड़िया की करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा थी। फिल्म में वरुण- कृति सेनन लीड रोल में थे।