Toyota Innova का कटेगा पत्ता, जल्द ही सस्ती कीमत पर लॉन्च होगी ये 4 सस्ती 7 सीटर कारें – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 10 at 9.10.39 AM


Cheapest 7 Seater Car: एसयूवी के अलावा देश में एमपीवी सेगमेंट की कारों का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। मारुति अर्टिगा और रेनो ट्राइबर जैसी कारें लोगों को काफी पसंद आ रही है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर साल एमपीवी के सेल्स में बढ़ोतरी देखी जाती है।

इसी को देखते हुए अब कई कंपनियां अपनी सस्ती सेवन सीटर कार लॉन्च करना चाह रही हैं। इसमें ज्यादातर विदेशी कंपनियां शामिल है। अगर यह कार भारत में लॉन्च हो गई तो फिर मारुति अर्टिगा और किया करेंस की बिक्री काफी प्रभावित होगी। आज इस आर्टिकल में हम इन्हीं कुछ कारों के बारे में जानने वाले हैं।

New Nissan 7 Seater

निसान ने हाल ही में एक नई 7 सीटर को लांच करने की घोषणा की है। यह नई 7 सीटर कार Renault Triber पर बेस्ड होने वाली है। इसमें 1 लीटर का 3 सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 71 बीएचपी का पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ कंपनी टर्बो पैट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। निशान की यह 7 सीटर स्टाइलिंग के मामले में मैग्नाइट जैसी होगी।

यह भी पढ़ें:-पेश हुई नई Citreon eC3 इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV का बेहतर विकल्प, देगी 320 Km की रेंज

Citreon C3 Aircross

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रों नई 7 सीटर एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। यह C3 Aircross के नाम से आ सकती है। इसमें 5 और 7 सीट कंफीग्रेशन मिल सकता है। यह C3 हैचबैक पर आधारित होगी लेकिन इसका स्टाइलिंग काफी अलग होने वाला है। यह कंपनी की दूसरी सेवन सीटर कार होने वाली है। पहली C5 एयरक्रॉस भारतीय मार्केट के हिसाब से एक प्रीमियम एसयूवी है इसलिए कंपनी बजट में एक नई सेवन सीटर लॉन्च करना चाहती है। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 110 बीएचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Mahindra Bolero Neo Plus

इस लिस्ट में एक भारतीय कार भी शामिल है। महिंद्रा जल्द ही अपनी बोलेरो नियो प्लस के 7 सीटर वैरीअंट को लॉन्च करेगी। यह एक एसयूवी होने वाली है जिसमें 2.2 लीटर का एमहॉक इंजन इंजन मिलने वाला है। इसके साथ ही इस बार इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प किया जाएगा। यह 7 और 9 सीट कंफीग्रेशन के साथ आएगी। फिलहाल कंपनी ने इसे लांच करने पर कोई भी बात नहीं कही है लेकिन इसे जल्दी कम कीमत पर लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Tata की धमाकेदार एंट्री से घबराई ये एसयूवी, नए फीचर्स और आकर्षक डिजाइन में लॉन्च होगी SUV

Toyota Rumion

टोयोटा ने भारत में रूमियन नेम प्लेट का ट्रेडमार्क करवाया है। लोगों का कहना है कि यह अर्टिगा बेस्ट एमपीवी होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका में ऐसी एक सेवन सीटर कार को बेचा जा रहा है, उसका स्टाइल और डिजाइन बिल्कुल मारुति अर्टिगा जैसा है। हालांकि इसकी ग्रिल पर टोयोटा की बेजिंग देखने को मिलती है।

पहले Toyota Innova इस सेगमेंट में आती थी लेकिन अब इसकी कीमत काफी बढ़ गई है। इसीलिए अब उम्मीद है की कंपनी भारत में बजट सेगमेंट की 7 सीटर कार लांच करेगी। एमपीवी के इंटीरियर को लग्जरियस थीम दिया जाएगा। वही इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 103 बीएचपी का पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।



Source link