एक महिला और पुरुष सर्जरी के जरिए किन अंगों को बदल सकता है

1369823fa5699ae6348fbe21d7976bc01676018982354593 original


आजकल पूरी दुनिया में राइनोप्लास्टी (Plastic Surgery) का दौर है. इसे आसान शब्दों में कहें, तो आजकल ‘प्लास्टिक सर्जरी’ करवाना लोगों के बीच आम बात हो गई है. किसी महिला या पुरुष को अपने बॉडी पार्ट के कोई भी अंग अगर  पसंद नहीं है तो वह प्लास्टिक सर्जरी के जरिए उसे बदल सकते हैं या पहले से ज्यादा अच्छा शेप या खूबसूरत कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों में राइनोप्लास्टी (Plastic Surgery) महिलाओं में राइनोप्लास्टी से बिल्कुल अलग है. दोनों की प्लास्टिक सर्जरी करने का तरीका अलग होता है. फेशियल प्लास्टिक सर्जरी आदमी और औरत का एक दूसरे से अलग है. प्लास्टिक सर्जरी की खुमारी सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं पुरुषों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है.

आज आपको बताएंगे प्लास्टिक सर्जरी के जरिए किस तरह से आप बॉडी पार्ट के इन ऑर्गन को आराम से बदल सकते हैं.  डॉक्टरों के मुताबिक इन 5 सालों से मेल कॉस्मेटिक / प्लास्टिक सर्जरी के मामले बढ़े हैं. ऐसे सर्जरी के लिए ज्यादातर 18 से 25 साल के लोग ज्यादा आते हैं. इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कॉस्मेटिक सर्जरी का क्रेज लोगों को बीच बढ़ रहा है. 

ऐसे सर्जरी के टाइप और सर्जरी के जरिए इन अंगों को खूबसूरत बना सकता है

हेयर ट्रांसप्लांट

एक्सपर्ट के मुताबिक आज के समय में ज्यादातर पुरुष बाल उड़ने या गंजेपना का प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से हेयर ट्रांसप्लांट आजकल काफी ट्रेंड में है. इस सर्जरी के जरिए बाल और स्किन को 3 या 4 मिलीमीटर तक ट्रांसप्लांट किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंजेपन का दूर करने के लिए सिलिकॉन बलून को स्किन डबल की जाती है. 

आग्मेंटेशन

इस सर्जरी में चिन को एक सही शेप दिया जाता है. इसमें चिन को छोटा, बड़ा या सिलिकॉन इंप्लांट किया जाता है. इस सर्जरी को कराने के बाद कई बार चेहरे का शेप बदल जाता है और आदमी पहले से ज्यादा सुंदर दिखाई देता है. 

गायनेकोमैस्टिया
जब महिलाओं की तरह पुरुषों का चेस्ट बढ़ने लगता है. तो उन्हें सासाइटी में हीन भावना से देखा जाता है. इस समस्या का इलाज गाइनेकोमैस्टिया सर्जरी होती है. इस सर्जरी के जरिए पुरुष अपने बढ़ते हुए चेस्ट को कंट्रोल में करते हैं. 

क्रियोलिपोलाइसिस 

कभी-कभी किसी पुरुष के चेस्ट में उभार आने लगते हैं. उसे फिर सर्जरी के जरिए ठीक करना पड़ता है. उसे क्रियोलिपोलाइसिस सर्जरी कहते हैं. 

आईलिड सर्जरी

झुकी और सूजी हुई पलकों से छुटकारा पाने के लिए आईलिड सर्जरी करवाई जाती है. इस सर्जरी में लोअर और अपर लिड से एक्सट्रा फैट निकाला जाता है. ताकि आंखों के डिजाइन को खूबसूरत बनाया जा सके. 

c9327350c16c1eec687e7b2d30322a2d1676019437581593 original

नोज जॉब

नाक सही आकार में हो तो किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती दोगुनी बढ़ जाती है. आजकल हर किसी लंबे और शार्क नाक चाहिए. आजकल काफी ज्यादा फैशन में है मोटी नाक को पतला, टेड़ी नाक को सही करना और दबी हुई नाक को शार्प कराने के लिए राइनोप्लास्टी करवाई जाती है. डॉक्टर के मुताबिक युवाओं में रितिक रोशन और ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यु जैकमैन जैसी नाकों का क्रेज है. 

फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट सर्जरी के जरिए बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर होने वाली झुर्रियों, लटकी हुई स्किन, डबल चिन से एक्स्ट्रा फैट हटाकर चेहरे के मसल्स को टाइट किया जाता है. जिससे कई बार चेहरे खिल उठते हैं. वहीं अगर यह सर्जरी सफल नहीं हुई तो चेहरे पहले से ज्यादा बेकार दिखने लगते हैं. 

ईयर सर्जरी 
जरूरत से ज्यादा बड़े या बाहर निकले हुए कान को ठीक करने के लिए ईयर सर्जरी की जाती है. कुछ लोग कान की छेद को छोटी करवाने के लिए भी सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं. 

लिपोसक्शन
वेट लॉस करने के बावजूद पेट पर जमा फैट को कम करने के लिए इस खास तरह के सर्जरी का सहारा लिया जाता है. इसमें एक्स्ट्रा फैट को निकालकर मसल्स को टाइट किया जाता है. ताकि टोन्ड बॉडी दिखाई दे. 

आईब्रो लिफ्ट

इसे एक नॉन सर्जिकल (non-surgical) सर्जरी कह सकते हैं. इसमें आंख और होंठों के पास 1 से 3 इंजेक्शन किया जाता है. जहां एक्स्ट्रा फैट या लटकी हुई स्किन रिमूव हो जाती है.

acce0d8fff7d41b7bec5050b66dd0c841676019650941593 original

बट सर्जरी
बट सर्जरी में बट को सही आकार दिया जाता है. खासकर इसमें बट का आकार सही किया जाता है. इसमें सुडौल शेप किया जाता है ताकि एट्रेक्टिव दिखे. इस सर्जरी में बट के अंदर सिलिकॉन भरे जाते हैं. अगर सिलिकॉन नहीं डालते हैं तो शरीर के दूसरे हिस्सों की चर्बी को यहां शिप्ट करते हैं.

लिप ऑग्मेंटेशन 

यह एक खास तरह की प्लास्टिक सर्जरी (Plastic surgery) है, जिसमें लिप्स को एक खूबसूरत शेप दी जाती है. इस सर्जरी की जरूरत किसी व्यक्ति को तब पड़ती है जब उसके लिप्स सही शेप में न हो. बॉलीवुड की कई ऐक्ट्रेसस ने इस सर्जरी को करवाया है.वहीं कुछ लोगों के होंठ इस सर्जरी के साइड इफेक्ट्स की वजह से खराब भी हो चुके हैं. 

ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी 
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी को मास्टोपेक्सी या ब्रेस्ट रीशेपिंग सर्जरी कहते हैं. इसमें ब्रेस्ट के शेप को बदलने का काम किया जाता है.ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी में ब्रेस्ट के स्किन को हटाया जाता है. इस सर्जरी में लटके हुए स्किन को पूरी तरह से हटाया जाता है. ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी में ब्रेस्ट के शेप को बड़ा या छोटा करने का काम किया जाता है.

येे भी पढ़ें: Cancer: साइलेंट कैंसर शरीर में इस तरह से करते हैं कब्जा, लक्षणों को ऐसे पहचानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link