
रेस्टरां
ने
जिंदा
मछली
सर्व
की
वीडियो
में
साफ
नजर
आ
रहा
कि
जब
ग्राहक
को
सलाद
और
खाना
परोसा
गया
तो
उसमें
एक
मछली
जिंदा
थी।
इस
बात
से
अंजान
कि
उसके
प्लेट
में
रेस्टरां
ने
जिंदा
मछली
सर्व
की
है,
उस
शख्स
ने
खाना
खाने
के
लिए
चॉपस्टिक
का
इस्तेमाल
किया
तो
मछली
ने
ऐसी
हरकत
की
कि
वो
शख्स
बुरी
तरह
से
डर
गया।

शख्स
के
चॉपस्टिक
लगाते
ही
मछली
ने
की
ये
खतरनक
हरकत
दरअसल,
शख्स
के
चॉपस्टिक
लगाते
ही
मछली
ने
चॉपस्टिक
अपने
दांतों
में
मबजूती
से
पकड़
ली
और
कस्टमर
ने
जब
उसे
खींचने
की
कोशिश
की
तो
मछली
ने
नहीं
छोड़ा।
हैरान
कर
देने
वाला
वीडियो
शेयर
होते
ही
खूब
वायरल
हो
रहा
है।
हालांकि
ये
पुराना
वीडियो
है
लेकिन
इसे
लोग
जमकर
शेयर
और
लाइक
कर
रहे
हैं।

मछली
ने
मुंह
खोलकर
चॉपस्टिक
को
पकड़
लिया
ट्विटर
पर
वीडियो
के
साथ
कैप्शन
में
लिखा
“रेस्तरां
में
परोसी
गई
मछली
चॉपस्टिक
को
काटती
है।”
शेयर
किए
गए
वीडियो
में
एक
जापानी
रेस्तरां
में
एक
ग्राहक
को
परोसी
गई
जिंदा
मछली,
अपना
मुंह
खोलकर
चॉपस्टिक
को
पकड़ते
हुए
साफ
दिखाई
दे
रही
है।

लोग
कर
रहे
ये
कमेंट
शेयर
करने
के
कुछ
घंटे
के
अंदर
ही
इस
ट्वीट
को
8.6
लाख
से
अधिक
बार
देखा
जा
चुका
है,
और
संख्या
अभी
भी
बढ़
रही
है।
कई
ने
कमेंट्स
के
जरिए
अपने
विचार
भी
व्यक्त
किए
।
एक
यूजर
ने
लिखा
“यह
अविश्वसनीय
रूप
से
खतरनाक
लग
रहा
है।
शख्स
ने
किया
मजाक
“कम
से
कम
वे
ताजगी
के
बारे
में..
शख्स
ने
लिखा
मैं
20
से
अधिक
वर्षों
से
कुकिंग
बिजनेस
में
हूं,
और
इससे
पहले
मैंने
कभी
भी
कुछ
जीवित
नहीं
परोसा।
एक
ने
सलाह
दी
कि
कृपया
ये
जरूर
चेक
करें
कि
आपका
भोजन
अच्छी
तरह
से
पका
हुआ
है।
वहीं
एक
और
यूजर
ने
लिखा,
“अगली
बार
जब
कोई
मुझसे
कहे
कि
हमें
सुशी
इमा
ऑर्डर
करना
चाहिए
तो
मैं
मना
कर
दूंगा।
वहीं
एक
ने
मजाक
किया
कि
“कम
से
कम
वे
ताजगी
के
बारे
में
शिकायत
नहीं
कर
सकते।