U19 Cricket World Cup: राज लिंबानी की खतरनाक इनस्विंग, उड़ाए स्टंप्स के परखच्चे, वीडियो – U19 cricket world cup final raj limbani bowled sam konstas ind vs aus under 19 final

11 02 2024 raj limbani


U19 Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया की पारी का तीसरा ओवर राज लिंबानी फेंक रहे थे। अपने ओवर की शुरुआती दो बॉल पर सैम कोन्स्टास को उन्होंने स्विंग और स्पीड से बीट किया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sun, 11 Feb 2024 05:48 PM (IST)

Updated Date: Sun, 11 Feb 2024 05:48 PM (IST)

U19 Cricket World Cup: राज लिंबानी

खेल डेस्क, नई दिल्ली। U19 Cricket World Cup: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी की। टीम ने 50 ओवर में 253/7 रन बनाए। मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने तीसरे ओवर में सैम कोन्स्टास के होश उड़ा दिए। राज ने अपनी इनस्विंग गेंद से भुवनेश्वर कुमार की याद दिला दी। उन्होंने सैम को 0 पर बोल्ड कर दिया।

राज लिंबानी की खतरनाक गेंदबाजी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का तीसरा ओवर राज लिंबानी फेंक रहे थे। अपने ओवर की शुरुआती दो बॉल पर सैम कोन्स्टास को उन्होंने स्विंग और स्पीड से बीट किया। राज ने गुड लेंथ के पास गेंद की। कोन्स्टास गेंद को समझ नहीं पाए। टप्पा पड़ने के बाद बॉल तेजी से अंदर आई और क्लीन बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना खाता भी खोल नहीं पाए।

बिना मैच गंवाए फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बता दें भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंची। उदय सहारण की कप्तानी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएस को पटखनी दी। सुपर-6 में नेपाल और न्यूजीलैंड को हराया। फिर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर 19 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।

  • ABOUT THE AUTHOR
    defalt imgunnamed

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह





Source link