दो सगे भाइयों ने घर में ही 35 रुपये में बना डाली इलेक्ट्रिक बाइक, 5 रुपये के खर्चे पर चलेगी 150KM – Times Bull

electric bike at home


नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं और ऐसे में लोग अलग विकल्प खोज रहे हैं। इनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ सबका ध्यान जा रहा है। ऐसे ही इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर खबर सामने आई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले दो भाइयों ने एक ऐसी बाइक बना दी है जो एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक चलेगी। वहीं चार्जिंग में सिर्फ 5 रुपये का खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें- मार्केट में गर्मी बढ़ाने आ रही ये नई 5 Maruti Suzuki कारें, देखें पहली बार सामने आई ये डिटेल्स

दरअसल यह कारनामा 16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष ने कर दिया है। अक्षय पॉलिटेक्निक का छात्र है और आशीष एमए की पढाई कर रहा है। दोनों सेज भाई हैं। इस  ई-बाइक बनाने का सारा टेक्निकल काम अक्षय ने देखा है, क्योंकि वह पॉलिटेक्निक पढ़ कर रहे हैं। यह बाइक बनाने के लिए अलग-अलग जगह से पार्ट्स को इकट्ठा किए गए हैं।

इस ई-बाइक को कुछ नए और कुछ पुराने सामान को इकट्ठा करके बनाया गया है। इस बाइक का नाम तेजस रखा हैं। दरअसल आशीष का कहना है कि जब भी यह बाइक बाहर निकलती है तो लोग कहते हैं कि यह रॉकेट और मिसाइल की तरह लगती है।

आशीष ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से बुलेट मांगी तो पिता जी ने कहा कि कौन बुलेट देखता है। तब उन्हें लगा कि उन्हें ऐसी बाइक बनानी चाहिए जिसे सारे लोग देखें। इसके बाद उन्होंने बाइक बनाने की ठानी और आज वह खुश है कि उन्होंने ऐसी बाइक बनाई।

इस ई बाइक को बनाने का खर्चा 35000 रुपये आया है। इसकी बैटरी महज 5 रुपये में चार्ज हो जाती है। इसे फुल चार्ज होने पूरे 7 घंटे लगते हैं। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस बाइक को 150 किमी तक चलाया जा सकता है। बाइक स्पीड को कम या ज्यादा करने के लिए एक बटन दिया गया है। इसमें बैक गियर भी लगता है। इसको बनाने के लिए पीवीसी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड  60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा है।



Source link