आखिरी तक श्रद्धा का कटा सिर सजाकर रखा था आफताब, रोज देखकर अपने प्यार की यादें ताजा करता था


आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा का सर अपने पास आखिरी तक रखा।- India TV Hindi News
Image Source : PTI
आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा का सर अपने पास आखिरी तक रखा।

दिल्ली के दिल दहला देने वाली श्रद्धा मर्डर केस में एक और नया खुलासा हुआ है। अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले अफताब पर इस कदर सनक सवार थी कि उसने श्रद्धा का कटा हुआ सिर आखिरी तक फ्रिज में सजाकर रखा था। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि उसने श्रद्धा का सर अपने पास आखिरी तक रखा और वह अक्सर उसके कटे हुए सिर को फ्रिज में ध्यान से निहारते रहता था और अपनी प्यार की यादें ताजा करता था। पुलिस मंगलवार को पूरे दिन श्रद्धा का सिर ढूंढते रही लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली। दिल्ली पुलिस आफताब से श्रद्धा से जुड़ी हर राज उगलवाने की कोशिश में लगी हुई है। अब तक की पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धआ के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे लेकिन उसके सिर को वह और टुकड़े नहीं कर पाया था। श्रद्धा के सिर के मिलने के बाद ही उसके बॉडी की पहचान हो पाएगी। अगर पुलिस को श्रद्धा का सिर मिल जाता है तो फिर आफताब को कई भी फांसी के फंदे तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। 

पुलिस कर रही शव की शिनाख्त

पुलिस के मुताबिक अगर एक बार श्रद्धा का सिर मिल जाता है तो श्रद्धा के डेड बॉडी की पहचान हो जाएगी। फिलहाल पुलिस श्रद्धा के पिता के DNA मैच करवाकर शव की शिनाख्त कर रही है। हड्डियों को DNA सैंपलिंग के लिए  भेजा गया है और कुछ दिनों में ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। 

फ्रिज में रखे श्रद्धा के सिर को वह रोज देखा करता था

आफताब श्रद्धा को मारने के बाद उसके बॉडी के 35 टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने में सफल तो रहा लेकिन वह उसके सिर को नहीं काट सका। उसने श्रद्धा के सिर को फ्रिज में सजाकर रख दिया था और इस दौरान वह उसे देखकर अपने प्यार को याद किया करता था। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि वह डेड बॉडी को रोज रात में 2 बजे उठकर उसके शव को ठिकाने लगाता था और सिर को उसने सबसे आखिरी में ठिकाने लगाया था। उसने बताया कि श्रद्धा के शव से छुटकारा पाने के लिए उसने सबसे आखिरी में उसके सिर को भी जंगल में फेंक दिया था।  

श्रद्धा के कत्ल से डेढ़ हफ्ते पहले भी कर चुका था उसे मारने की तैयारी

श्रद्धा के कातिल आफताब ने कहा है कि कत्ल से (यानी 18 मई) से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था। उसने कहा, “उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक श्रद्धा इमोशनल हो गई और रोने लगी.. ये देख मेरे कदम पीछे हट गए। उसने कहा, “श्रद्धा और मेरे बीच झगड़े की वजह मेरा किसी और से फोन पर बात करना ही था, उसको मुझ पर शक होता था, जिसको लेकर वो काफी गुस्सा हो जाती थी। 18 मई को भी हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस दिन श्रद्धा को मार डाला।”

श्रद्धा को मारने के बाद भी परिजनों के नजरों में उसे जिंदा रखा

श्रद्धा को मारने के बाद आरोपी ने क्या कुछ किया, इसे लेकर आरोपी ने बताया कि, “मैं घबरा गया था, मुझे पता था कि अगर बॉडी को ऐसे ही कहीं डंप करूंगा तो पकड़ा जाऊंगा, इसीलिए मैंने बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पूरी रात सर्च किया। बॉडी को कैसे और किस तरह के चॉपर से काटा जाता है ये भी मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था। मुझे क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और सीरियल देखने का शौक है, वहीं से मैंने श्रद्धा की डेडबॉडी को प्रिजर्व करने और कैसे उसको परिवार और दोस्तों के बीच जिंदा रखा जाए सीखा। इसीलिए मैं उसकी इंस्टाग्राम आईडी से लगातार कत्ल के बाद पोस्ट डाल रहा था। इस वारदात को मैंने अकेले अंजाम दिया है।”





Source link