मात्र 200 रुपए के डेली खर्च पर मिल रही ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, देखें गजब का ऑफर – Times Bull

ajaj Pulsar RS200 2023


नई दिल्ली: Bajaj Pulsar RS200 2023: देश के बाइक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कंपनियां है। जो अपने गाड़ियों को सेल कर रही है। टू-व्हीलर में बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, हीरो मोटो कॉर्प और होंडा जैसी कंपनियां है। मौजूदा समय में ग्राहकों के लिए ग्राहकों को एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद आ रही है। जिसके वजह से यह कंपनी अपने पोर्टफोलियो में बाइक को जबरजस्ती लोग डिजाइन और फीचर के साथ अपडेट करती जा रहे हैं। हाल ही में बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक बजाज पल्सर को अपडेट किया है जिससे खरीदारों की होड़ सी मच गई है।

ये भी पढ़ें-Samsung ला रहा पानी में दौड़ने वाला 5G फोन, तगड़ी बैटरी देख ग्राहकों की बढ़ी धड़कने

हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि बजाज पल्सर को खरीदने के लिए ग्राहकों अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ऐसे में हम आपके लिए यहां पर बताने जा रहे हैं कैसे आप 2 लाख बाइक को कैसे दाम के डाउन पेमेंट में यह बाइक ला सकते हैं।

बजाज पल्सर rs 200 जो कि 2023 में नए मॉडल में लॉन्च हुई है। ऐसे में आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे होंगें तो यहां पर ऐसे खास फाइनेंस प्लान बता रहे हैं, जिससे आप मामूली कीमत में ये बाइक घर ला सकते हैं और मंथली ईएमआई को आसाने से दे सकते हैं।

नई Bajaj Pulsar RS200 की कीमत

नई Bajaj Pulsar RS200 BS6 की कीमत ₹1,71,256.00 है। तो वही कुल मिलाकर इस की ऑन रोड कीमत 1,990,00 से लेकर 2,05,000 तक जाती है। हालांकि राज्य और लोकेशन के हिसाब से ये कीमत बदल सकती है।

ऐसे मात्र ₹45,000 डाउन पेमेंट कर लाएं  Bajaj pulsar rs 200

अगर आप Bajaj pulsar rs 200 को खरीदने के लिए ₹45,000 डाउन पेमेंट करते हैं तो,  आपका लोन अमाउंट बचता है 1,54,000  अगर आप इसको 12 % ब्याज दर होगी। जिसमें मंथली ईएमआई 7900 रुपए की होगी, और ये लोन की अवधि 2 साल के लिए होगी।

ये भी पढ़ें- Maruti Dzire जब यहां मिल रही 2 लाख में तो क्यों 9 लाख रुपये खर्च करने क्यों जाएं शोरूम

इसके साथ ही अगर ढाई साल के लिए बाइक लोन लेगें तो 6600 रुपए मंथली ईएमआई  पड़ेगी और वही 3 साल की बात करें तो 5800 रुपए की मंथली ईएमआई होगी।



Source link