PF अकाउंट होल्डर्स को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, फटाफट चेक करें जानकारी – Times Bull


नई दिल्ली: अगर आप PF अकाउंट होल्डर्स हो चुके हैं तो आपके लिए अहम जानकारी मिल रही थी।अब आपको पीएफ बैलेंस की निकासी करते हैं तो टीडीएस पर राहत मिलने जा रही है। वहीं देखा जाए तो, केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री ने कर्मचारी भविष्य निधि की बात करें जानकारी मिल जाती है। इसके से प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund या PF) की निकासी के नियमों में बदलाव को लेकर ऐलान किया गया है।

जिसके अनुसार देखा जाए तो अगर किसी कारणवश 5 साल वाली अवधि के दौरान देखा जाए तो अपने पीएफ बैलेंस निकलने चाहते हैं और आपका पैन कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो ऐसे में अब आपको 30 फीसदी नही बल्कि 20 फीसदी टीडीएस मिल जाता है। ये नए नियम 1अप्रैल 2023 के दौरान लागू होने जा रहे है।

पहले के मुकाबले देखा जाए तो भरना होगा कम टीडीएस
किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए कर्मचारी भविष्य निधि एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है। सैलरीड क्लास के लोगों की सैलरी वाला एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा।करना होता है। जिसपर सरकार की तरफ से तगड़ा ब्याज मिल रहा है। पीएफ बैलेंस भविष्य में किसी भी तरह के वित्तीय संकट में लोगों की सहायता की जा रही है। कई बार देखा जाए तो जरूरत के दौरान हमें 5 साल से पहले ही पीएफ बैलेंस निकालना अहम हो जाता है। ऐसे समय में अकाउंट होल्डर्स की टीडीएस चुकाना अहम।होता है।

इस दौरान देखा जाए तो जिन अकाउंट होल्डर्स का पीएफ अकाउंट उनके पैन से लिंक नही, उन्हें पहले के मुकाबले कम टीडीएस भरने की जरूरत पड़ जाती है। जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पहले उन्हें इस तरह की निकाली पर 30 फीसदी टीडीएस देने की जरूरत होती है।, जिसे अब घटाकर 20 फीसदी करने को ऐलान किया जाता है।

यदि PF खाता खुलवाए हुए पांच साल तक नहीं होता है, और रकम निकाली जा सकती है।, और PF खाता PAN कार्ड से लिंक्ड किया गया है। तो उसमे टीडीएस भी नहीं लेकिन निकाली गई रकम टैक्सेबल इनकम, यानी करयोग्य आय में शामिल होने जा रहा है।



Source link