BSNL के इस 1 साल वाले प्लान ने किया कमाल, 365 दिन तक पाएं सबकुछ मुफ्त, कीमत 321 – Times Bull

bsnl 1


नई दिल्ली, BsNL plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक साल वाला नया प्रीपेड प्लान मार्केट में पेश किया है। इस नए प्लान की कीमत 321 रुपये है, जो 365 दिन यानी 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आता है। जो आपके सिम कार्ड को 321 रुपये के रिचार्ज पर पूरे एक साल तक ऐक्टिव रखेगी। इस प्लान में आपको हाई स्पीड डेटा के साथ ही ढेरों सुविधाएं भी मिल रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान आम ग्राहकों के लिए नहीं है। बल्कि इसे खासतौर पर तमिलनाडु में तैनात पुलिस अधिकारियों के लिए लॉन्च किया गया है। अगर आपके घर से भी कोई तमिलनाडु में पुलिस ऑफिसर्स है तो के लिए काम की खबर हो सकती है। चलिए, आपको बताते हैं इस प्लान पर मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में… तो आईये आपको बताते हैं इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में…

321 रुपये वाला BSNL प्लान

जैसा कि ऊपर हमने बताया कि यह 321 रुपये वाला प्लान तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। जिससे इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही प्रकार की फ्री कॉलिंग का लाभ मिल सकता हैं। लेकिन यह सुविधा दो पुलिस अधिकारियों के बीच में होने वाली आपसी बातचीत के लिए ही मौजूद है। अगर कोई यूजर किसी और व्यक्ति से बात करें के लिए इस कॉल का इस्तेमाल करेंगे तो 7 पैसे प्रति मिनट (Local BSNL नेटवर्क पर) और 15 पैसे प्रति मिनट (STD Call) के लिए pay करने होंगे। कॉलिंग के अलावा, इस बीएसएनएल के प्लान में हर महीने 250 एसएमएस भी मिलते हैं।

1 साल की वैलिडिटी होगी उपलब्ध

आपको बता दें कि इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 15 जीबी का फ्री डेटा हर महीने दिया जाता है। हालांकि बाजार में मौजूद 1 साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले यह सबसे किफायती वाला प्रीपेड प्लान है। लेकिन अफसोस की बात आप इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं। यह प्लान सिर्फ तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों के लिए उपलब्ध है।

मिलेगा 75 जीबी का डाटा

वहीं आपको बता दें कि पिछली साल बीएसएनएल ने आजादी के अमृत महोत्सव में 2022 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लांच किया था जिसमें यूजर्स को इस प्लान के तहत 75 जीबी का डाटा हर महीने दिया जाता है इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों तक के लिए ही उपलब्ध है इसके बाद इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को डाटा वाउचर खरीदना होता है लेकिन इस पैक में मिलने वाले डाटा अगर खत्म हो जाता है तो इसकी स्पीड घटकर 40Kbps की ही रह जाएगी।

मिल रही ये सुविधाएं

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आपको इस प्लान के तहत हर रोज 100 एसएमएस भी फ्री में ऑफर किए जाते हैं। टेलीकॉम सरकारी कंपनी ने यह प्लान अमृत महोत्सव पर पेश किया था, जो आप यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका फायदा आप रिचार्ज कर उठा सकते हैं। हालांकि आप ग्राहकों के लिए ऐसे कई प्लान मिल जायेंगे जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आप साइट पर जा कर चेक भी कर सकते हैं।

 

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • BSNL के इस 1 साल वाले प्लान ने किया कमाल, 365 दिन तक पाएं सबकुछ मुफ्त, कीमत 321
  • KISS करने से मिलते है यह जबरदस्त लाभ, अब बेफिक्र हो कर करें किस
  • SBI ने जीता सबका दिल, आवेदन करते ही मिल रही एटीएम लगाने की इजाजत, फिर होगी हर महीना इतनी इनकम
  • Hero Splendor का है अपना ही मजा, बस 21 हजार में खरीदें 90 दिन पुराना ये बाइक
  • चाय के साथ घर पर बनाएं स्वादिष्ट बेसन की कचौड़ी, आलू की सब्जी के संग दौगुना होगा स्वाद
  • Sanchita संग उनके बिना मर्जी के सुहागरात बनाते दिखें Nirahua, आम्रपाली बोली – हम कम पड़ रहे थे जो…
  • Dance Video: चोली में ठंडा पानी डाल रचना तिवारी ने सेक्सी ठुमकों से ढाया कहर, बूढ़े बोले इसका तो जवाब नहीं यारों
  • PPF स्कीम बनी वरदान, अकाउंट ओपन करवाते ही मिल रही इतनी रकम कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
  • Realme Narzo 50A का जानी दुश्मन बना Samsung का 10 हजार वाला स्मार्टफोन, मिल रही 9,200 रुपये की छूट
  • ठंड की मौसम में शाम की चाय के साथ लुत्फ उठाएं इस स्वादिष्ट स्नैक्स का, खाकर नहीं भरेगा मन
  • कई खतरानक बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है ये मसाला, अपनी डाइट में आज ही करें शामिल
  • Bullet को मात देती है Bajaj की ये बाइक, रोड पर देखते ही ठहर जाती है नजरें
  • करें Royal Enfield Bullet की सवारी 40 हजार में, यहां मिलेगा इतना सस्ता ऑफर
  • OnePlus और Redmi Note 12 Pro को मात देने आया 108MP वाला स्मार्टफोन, मार्केट में लगा रहा आग
  • Nirahua की इन हरकतों से तंग हुईं Amrapali, बाथरूम में करने लगे ये काम, बोलीं- ‘फगुआ में फाटता जवानी’





Source link