England Cricket Team
इंग्लैंड के एक कप्तान ने अचानक से संन्यास का फैसला लेकर अपने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए वो काम किया था जो आज तक किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी ने नहीं किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वनडे वर्ल्ड कप विजता इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का फैसला ले लिया है। इयोन मोर्गन ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब उन्होंने क्रिकेट से सभी फॉर्म को भी अलविदा कह दिया है। इसका मतलब अब वह क्रिकेट के मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे।
इंग्लैंड को जिताया वर्ल्ड कप
इयोन मोर्गन ने साल 2019 में इंग्लैंड में ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को विजेय बनाया था। वह इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान हैं। इंग्लैंड क्रिकेट में इयोन मोर्गन का नाम काफी ज्यादा बड़ा है। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चलने के कारण उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनकी गैरमौजूदगी में जोस बटलर को इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया था। बटलर ने भी साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को विजय बनाया।
Latest Cricket News