हाई ब्लड प्रैशर का संकेत देते हैं शरीर में हो रहे ये 4 बदलाव, ना करें नजरअंदाज, वरना जिंदगी हो… – Times Bull

GettyImages 670881285 586c1e8e5f9b586e02802e54 ImResizer


नई दिल्ली: भारत में लोगों के लिए डायबिटीज आज एक आम बीमारी बन कर सामने आ रही है। हर घर में एक से दो डायबिटीज पेशेंट आपको देखने को मिल जाएगा। हालांकि इस बीमारी को अगर नजरअंदाज किया जाए तो यह आने वाले समय में चलकर एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर देती है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी इंसान को हो जाए तो पूरी तरीके से खत्म नहीं होती। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का अभी तक कोई भी इलाज नहीं आ पाया है। ये हमारी लाइफ स्टाइल और खानपान से एक तरह से जुड़ी हुई बीमारी है। हालांकि अपने जीवनशैली को और अपने डाइट को सुधार कर इस रोग को नियंत्रण में रखा जा सकता है। ये बीमारी तब उत्पन्न होती है जब अग्नाशय ठीक प्रकार से इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता या फिर हमारा शरीर इंसुलिन का उपयोग ठीक से नहीं कर पाता।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत में इसका कोई भी गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलता है। लेकिन वही कई तरह के हमें छोटे-छोटे संकेत देखने को मिल सकता है, और अक्सर लोग इन लक्षणों को महत्व नहीं देते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कोई भी अन्य बीमारी के भी संकेत हमें अपने शरीर से ही मिलते हैं उसी तरह डायबिटीज भी एक वैसे ही बीमारी है जिसका संकेत हमें अपने शरीर से ही मिलता है। हमारे बॉडी के कई सारे अंग इसका लक्षण दिखाने लगते हैं। इस लेख में आगे हम जानेंगे शरीर के किन-किन हिस्सों में सबसे पहले ब्लड शुगर का संकेत हमें देखने को मिलता है।

आंखों से मिलती है चेतावनी

बीते कुछ दिनों से अगर आपकी आंखों में देखने को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं तो इसे आप डायबिटीज का संकेत मान सकते हैं। रेटिना के ब्लड वेसल्स पर हाई ब्लड शुगर काफी प्रभाव डालता है। जिसके बाद हमारे आंखों में दृष्टि से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। आंखों में धुंधलापन, मोतियाबिंद और ग्लूकोमा जैसे खतरनाक बीमारियों का ब्लड शुगर के हाय होने से खतरा बढ़ जाता है।

पांव के माध्यम से भी मिल सकता है संकेत

न्यूरोपैधी और फेरिफेरल वैसक्यूलर नामक डिजीज हाई ब्लड शुगर के कारण पैरों में हो सकता है। न्यूरोपैथी की स्थिति में डायबिटीज पैरों की नसों को काफी नुकसान पहुंचाता है। वहीं फेरिफेरल वैसक्यूलर नामक डिजीज हमारे पांव में खून के फ्लो को प्रभावित करता है। अगर आपके पांव में सुन होने का लक्षण या अचानक से झुनझुनाहट, अंगूठे के पास त्वचा टाइट हो जाना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तो ज्यादा चांसेस आपके हाई ब्लड शुगर होने की है।

किडनी में भी होता है नुकसान

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किडनी हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है। विशेष रूप से इसका काम हमारे शरीर से प्रदूषित पदार्थों को बाहर निकालने के लिए होता है। हमारे किडनी पर भी हाई ब्लड शुगर का काफी प्रभाव पड़ता है। हमारे किडनी के अंदर छोटे ब्लड वेसल्स पाए जाते हैं हाई ब्लड शुगर होने के बाद इन वेसल्स को काफी नुकसान पहुंचता है। साथ ही गुर्दे से संबंधित बीमारियां होने का भी डर बना रहता है।

हार्ट और ब्लड वेसल्स

हॉट और ब्लड वेसल्स भी हाई ब्लड शुगर का संकेत हमें दे देता है। ब्लड वेसल्स डैमेज होने का खतरा बना रहता है डायबिटीज के कारण जिससे हमें हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है।



Source link