50 की उम्र के बाद भी नहीं पड़ेगी डाई और पार्लर जाने की जरूरत, अपनाएं ये यह घरेलू तरीका – Times Bull

white hair 1 1


नई दिल्ली, Natural Black Hair:  स्त्री हो या पुरुष हर कोई चाहता है कि हमारे बाल ब्लैक और खूबसूरत दिखें। घने और काले बाल की चाहत में ना जानें लोग कितने पैसे भी खर्च कर देते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इसका रिजल्ट नहीं दिखता है। आजकल के समय में कम उम्र के लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं। जिससे कई लोग परेशान भी रहते हैं। इससे उनका कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है । हालांकि कहा जाता है कि अगर हमारा खान-पान और लाइफस्टाइल अच्छी हो तो बालों को काफी समय तक सफेद होने से रोका जा सकता है।

आपको बता दें कि आजकल की स्टाइलिश लाइफस्टाइल के चलते बालों को सबसे अधिक नुकसान होता है। कुछ लोगों के तो 20 की उम्र से ही बाल सफेद होने लगते हैं यह सब होता है अनहेल्थी डाइट के कारण भी हो सकता है। कुछ लोग खूबसूरत दिखने के चक्कर में अपने बालों पर कई तरह के केमिकल का भी अधिक इस्तेमाल करने लग जाते हैं, जिसकी वजह से उनके बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं।

इतना ही नहीं कुछ लोग स्मोकिंग ज्यादा करते हैं तो उससे भी बालों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन अगर अपनी लाइफ स्टाइल में सुधार लाया जाए तो बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है। अगर आपके इसके बावजूद बाल सफेद होते हैं तो और आप डाई करते रहते हैं और इन सब से बिल्कुल ही थक चुके हैं तो आज हम आपको बहुत ही काम की बात बताने जा रहे हैं। जिससे आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन से नुस्खे हैं…

नेचुरली तरीके से कैसे करें बालों को काला

1. आंवला और मेथी दाना का पाउडर –  आप लोग आंवला और मेथी के दाने से बालों को नेचुरली ब्लैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आप 6-7 आंवले लेने होंगे उसके बाद 3 चम्मच नारियल या बादाम के तेल में बॉयल करना होगा जब तक वो रंग न छोड़ने लगे। फिर इसमें एक चम्मच मेथी का पाउडर मिला कर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे रात के समय अपने सिर के स्कैल्प और बालों में लगा लें और सुबह शैंपू से वॉश कर लें।

2. ब्लैक टी- बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी भी एक अच्छा विकल्प है। जो नेचुरल तरीके से बालों को काला करता है इसके लिए आपको एक कप में पानी को उबालना है। और फिर इसमें ब्लैक टी और एक चम्मच नमक को मिलाना है। जब यह अच्छे से उबल जाए तब आपको इसे ठंडा होने के बाद बालों में लगा सकते हैं। अगर आप ऐसा नियमित रूप से कुछ दिन तक करते हैं तो आपको थोड़े ही समय में फर्क दिखने लगेगा।

3. बादाम तेल और लेमन – बादाम का तेल के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसके लिए आपको 2 या 3 के अनुपात में बादाम के तेल को लेना है और लेमन से उसका जूस निकलकर मिला देना है। फिर इसके बाद आप इस नुस्खे से बालों में मसाल कर, आधा घंटे बाद इसे धो ले जिसके बाद आपको कुछ दिनों में ही फर्क नजर आने लगेगा।

4. हीना और कॉफी- इसके लिए आपको एक चम्मच में कॉफी का पाउडर लेना हैं। फिर उसे गर्म पानी में उबालना है। इसके ठंडा होने के बाद इसमें हीना मेंहदी को मिक्स कर देना है आप चाहे तो इसमें एक चम्मच तेल भी मिला सकते है। फिर अपने पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं और एक घंटे होने के बाद इसे धो लें। इसे आप के सफेद बाल काले हो जाएंगे।

5. करी पत्ता और तेल- इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको एक कप के बराबर करी पत्ता चाहिए। फिर इसको एक कप तेल में उबालें और और इससे जब तक उबालें तब तक यह काला ना पड़ जाए। फिर इसके बाद इसे थोड़ा ठंडा होने दें और रात के समय अपने बालों में मसाज करें। फिर सुबह नहाने के समय में गुनगुने पानी से धो ले ऐसा करने से आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा।



Source link