Maruti Eeco का नया मॉडल दे रहा लग्जरियस कारों वाला फील, लोगों में बढ़ रही दीवानगी – Times Bull

WhatsApp Image 2023 04 22 at 2.54.32 PM


Maruti Eeco: अपने सेगमेंट में मारुति की एक कार ने 94 प्रतिशत तक बाजार पर कब्जा किया हुआ है। हम बात कर रहे हैं मारुति ईको (Maruti Eeco) की, जोकि कंपनी की इकलौती वैन है। इसका लुक बहुत आकर्षक है और इसमें बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगाया गया है।




कंपनी ने अपनी इस कार को चार वेरिएंट्स क्रमशः 5-Seater Standard (O), 5-Seater AC (O), 5-Seater AC CNG (O) और 7-Seater Standard (O) में पेश किया है। यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट कार है। जिसमें 7 लोग बहुत ही आसानी से बैठ सकते हैं।

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर

 

यह भी पढ़ें:-Honda का Activa पहली बार 20,000 में बिक रहा खूब, दौड़कर करें खरीदारी


यह गाड़ी 6 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती है। इसे सबसे पहले कंपनी ने 2010 में लॉन्च किया था। यह बिक्री के मामले में टॉप 10 में से आठवें नंबर पर है। इसने टाटा पंच (Tata Punch) को भी पीछे छोड़ दिया है। यह इकलौती 7-सीटर गाड़ी है जिसने सेल को लेकर टॉप 10 में जगह बनाई है। इस रिपोर्ट में हम आपको मारुति ईको (Maruti Eeco) से जुड़ी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें:-Hero HF Deluxe पर मिल रहा जीवन का सबसे जबरदस्त ऑफर, मोबाइल की कीमत में मिल रही बाइक

Maruti Eeco के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की कार मारुति ईको (Maruti Eeco) में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 81 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ ही 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

कंपनी ने इसके CNG Variant को भी बाजार में उतारा है। जोकि 72पीएस की पावर और 95एनएम का टॉर्क बनाता है। पेट्रोल पर इसमें 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर तो CNG पर 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज कंपनी उपलब्ध कराती है।

Maruti Eeco के फीचर्स और कीमत

इस कार में कंपनी डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल्स, रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर,Dual Front Airbags, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे कई अन्य फीचर्स उपलब्ध कराती है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 6.51 लाख रुपये तक जाती है।




यह खबरें भी पढ़ें

  • Maruti Eeco का नया मॉडल दे रहा लग्जरियस कारों वाला फील, लोगों में बढ़ रही दीवानगी
  • कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतनी ज्यादा बढ़ेगी EPFO की सैलरी लिमिट, आया नया अपडेट
  • Amitabh Bachchan ने भोजपुरिया अंदाज में Elon Musk से मांगा ब्लू टिक, हंसते-हंसते लोग हुए लोटपोट
  • अगर खोल रखा है Sukanya Samriddhi Account, तो फटाफट देख लें यह नया अपडेट
  • नहीं लगानें होंगे बैंक और दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे पीएफ खाते से ऐसे निकाले पैसे, जानें आसान प्रोसेस
  • Rani Chatterjee ने अपनी हॉट जवानी से उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, रोमांस से लगा डाली इंटरनेट पर आग
  • BSNL लाया फाड़ू प्लान्, डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट, कीमत भी बहतु कम
  • आधार कार्डधारकों की खुली किस्मत, अब मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
  • Xiaomi 12 Pro पर Amazon का बंपर ऑफर, हजारों रुपयों की होगी बचत, 32MP सेल्फी कैमरा देख लड़कियां हुई मदहोश
  • PM Kisan Yojana: किसानों को मिली तगड़ी सौगात, किस्त की राशि बढ़कर हुई इतने हजार रुपये!



Source link