हद हो गई! 30 लाख ‘स्‍मार्ट टूथब्रश’ हैक करके साइबर क्र‍िम‍िनल्‍स ने कर दिया अटैक, जानें पूरा मामला


स्‍मार्ट टूथब्रश काफी समय से बाजारों में बिक रहे हैं। लोग इन्‍हें इस्‍तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कोई सोच भी नहीं सकता कि इन पर भी साइबर क्रिमिनल्‍स की नजर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराधियों ने लगभग 30 लाख स्‍मार्ट टूथब्रश को हैक कर लिया। हालांकि इससे यूजर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। स्‍मार्ट टूथब्रश को साइबर अपराधियों ने एक हथियार की तरह इस्‍तेमाल किया और ऑनलाइन सर्विसेज पहुंचाने वाली एक कंपनी की वेबसाइट पर इतना ट्रैफ‍िक पुश कर दिया कि वह क्रैश हो गई। 

रिपोर्ट के अनुसार, यह अप्रत्‍याशित हमला था, जिसने एक स्विस कंपनी की वेबसाइट को निशाना बनाया। साइबर क्र‍िमिनल्‍स ने स्‍मार्ट टूथब्रश में मैलवेयर पहुंचा दिया और उसकी मदद से डिनायल-ऑफ-सर्विस (DDoS) अटैक किया। इसका नतीजा हुआ कि स्विस कंपनी की वेबसाइट कई घंटों तक क्रैश हो गई और कंपनी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। 

इससे यह चिंता और बढ़ गई है कि इंटरनेट से कनेक्‍ट होने वाली कोई किसी भी डिवाइस को यूज करके साइबर क्र‍िमिनल्‍स लोगों और बिजनेसेज को टार्गेट कर सकते हैं। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, साइबरसिक्‍योरिटी फर्म फोर्टिनेट (Fortinet) की स्विस ब्रांच इस मामले में चेतावनी देने में सबसे आगे रही है। उसने इंटरनेट से कनेक्‍ट वाली डिवाइसेज से जुड़ी कमियों को पहचानने पर जोर दिया है।  

फोर्टिनेट ने एक एक्‍सपेरिमेंट किया। उनकी टीम ने एक अनप्रोटेक्‍टेड कंप्‍यूटर को इंटरनेट से कनेक्‍ट किया और कंप्‍यूटर सिर्फ 20 मिनट में प्रभावित हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरों और बिजनेसेज में IoT डिवाइसेज के बढ़ने से साइबर अपराधियों के लिए मौके बढ़ गए हैं। वह इन इंस्‍ट्रूमेंट की मदद से DDoS अटैक को अंजाम दे सकते हैं। यहां तक कि अब स्‍मार्ट टूथब्रश के जरिए भी ऑनलाइन सर्विसेज को प्रभावित किया जा सकता है।   
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link