The Kerala Story: स्क्रिप्ट पढ़कर ही मना कर देती थीं एक्ट्रेसेज, कास्टिंग में मेकर्स को लगा 6 महीने का वक्त


ऐप पर पढ़ें

The Kerala Story Controversy: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की कहानी केरल में लव जिहाद और कनवर्ट करके लड़कियों को सीरिया भेजे जाने के मुद्दे पर बात करती है। कहानी के मेकर्स का दावा है कि 32 हजार नहीं बल्कि 50 हजार से ज्यादा लड़कियों को कनवर्ट करके विदेशों में भेजा गया। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोग भारतीय हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें पहले कनवर्ट करते हैं और फिर उन्हें सीरिया ले जाते हैं ताकि उन्हें ISIS में जॉइन करवाकर उन्हें भारत के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जा सके।

मेकर्स चाहते थे साउथ की एक्ट्रेस करे रोल

फिल्म के ट्रेलर में सुसाइड और फिजिकल वॉयलेंस के दहला देने वाले सीन हैं। फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है और आज तक के साथ इंटरव्यू में मेकर्स ने बताया कि कैसे कोई भी एक्ट्रेस उनकी फिल्म में काम करने को तैयार नहीं थी। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि वह चाहते थे कि कोई साउथ इंडियन एक्ट्रेस इस फिल्म में काम करे, तभी इस फिल्म के साथ जस्टिस हो सकता था लेकिन कई एक्ट्रेसेज को अप्रोच करने के बाद भी कोई इस फिल्म में काम करने को राजी नहीं हो रही थी।

स्क्रिप्ट पढ़ते ही मना कर देते थीं एक्ट्रेसेज

निर्देशक ने कहा, “हम सोच रहे थे कि कोई साउथ की एक्ट्रेस यह रोल करे, लेकिन सबने मना कर दिया। इसलिए हम अदा का शुक्रिया करना चाहेंगे। हमें पूरे 6 महीने इस फिल्म के लिए कास्ट ढूंढने में लग गए क्योंकि लोग स्क्रिप्ट पढ़कर ही मना कर दिया करते थे। केरल में लव जिहाद है और हम यही चाहेंगे कि लव जिहाद की कहानी सबके सामने आए।” मेकर्स ने कहा कि अगर एक लड़की भी पेरशान हुई है तो हमें इस बात का पछतावा होना चाहिए।

7 साल की रिसर्च के बाद तैयार हुई फिल्म

फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ने बताया, “सुदीप्तो सर ने फिल्म पर 7 साल तक रिसर्च किया है। यह फिल्म करने के बाद मैं पहले से ज्यादा अच्छी इंसान बन गई हूं।” निर्देशक ने भी अदा शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि जितनी भी एक्ट्रेसेज को यह फिल्म हमने दी वो पढ़ते ही इसे छोड़कर चले गए। आप फिल्म देखेंगे तो समझेंगे कि यह कोई आसान स्क्रिप्ट नहीं है, लेकिन अदा शर्मा ने वो साहस दिखाया कि उसने इस फिल्म को एक्सेप्ट किया और शूट किया।



Source link