नई दिल्ली: साल का पहला कारोबारी दिन निवेशकों के लिए खुशियां लेकर आया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 327.05 अंक चढ़कर 61,167.79 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 92.15 अंक के लाभ से 18,197.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,765 अंक के न्यूनतम और 61,223 अंक के उच्चतर स्तर तक गया। निफ्टी भी एक समय 18,086 अंक तक गिर गया था लेकिन फिर इसने वापसी की। नए साल की छुट्टी के कारण अधिकांश विदेशी शेयर मार्केट बंद थे। ग्लोबल ट्रिगर्स के अभाव में घरेलू शेयर बाजार में पूरे सेशन के दौरान कोई खास ट्रेंड देखने को नहीं मिला।
सेंसेक्स से शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील (Tata Steel) में देखने को मिली। टाटा ग्रुप का यह शेयर 5.8 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 1.8 परसेंट, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 1.5 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) में एक फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक फीसदी तेजी देखने को मिली। इनके अलावा निफ्टी में हिंडाल्को (Hindalco) और ओएनजीसी (ONGC) एडिशनल गेनर रहे। इनमें तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली।

कोरोना संकट के बीच विदेशी निवेशक भारत पर मेहरबान, जानिए मार्केट में कितना लगाया पैसा
किन शेयरों में रही गिरावट
दूसरी ओर एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाइटन (Titan), टेक महिंद्रा (Tech M), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), सन फार्मा (Sun Pharma), नेस्ले (Nestle), एचयूएल (HUL), दिवीज लैब्स (Divi’s Labs), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और हीरो मोटो (Hero Moto) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इन शेयरों में 1.4 फीसदी तक गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई स्मॉलकैप में 0.8 फीसदी और मिडकैप में 0.6 परसेंट फीसदी तेजी आई।
Source link