लाखों पेंशनधारकों को SBI ने दिया तोहफा! अब घर बैठे कर सकेगें सबसे बड़ा ये जरुरी काम – Times Bull

SBI gave a big gift to pensioners know all details


नई दिल्ली: देश में सबसे बड़ी बैकों के लिस्ट में शुमार बैंक SBI हैं, जिसमें करोड़ों लोगों के बैंक खाते हैं जो अपने पैसे का लेनदेन करते हैं। वही भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़ी बैंक होने के नातें इसमें करोड़ों लोगों के सैलरी खाते और लाखों पेंशनधारकों के खातें भी है। हाल में पेंशनधारकों को एसबीआई बैंक ने बड़ा तोहफा दिया है, जिससे  अगर आप के घर में कोई पेंशनधारक हैं और इसका खाता इस बैंक में हैं तो एक बड़ा काम घर बैठे कर सकते हैं।

आप को बता दें कि पेंशनधारकों को ऐसे कई काम होते हैं, जो साल भर में करने होते हैं, जिससे सरकार को पता चलता हैं कि पेंशनधारक अपनी पेंशन को बिना किसी परेशानी के पा रहे हैं। जिसमें साल में प्रमुख रुप से सालाना लाइफ सर्टिफिकेट (Annual Life Certificate) को जमा करना पड़ता है।

घर बैठे ही जमा कर सकेंगे Annual Life Certificate

ऐसे पेंशन धारक को जो लोग पेंशन प्राप्त करते हैं उनको प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच बैंक जाकर अपने सालाना लाइफ सर्टिफिकेट (Annual Life Certificate) को जमा करना होता है। अतः इस प्रकार के लोगों को अब बैंक के चक्कर न लगाने पड़े, ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक ने विडियो लाइफ सर्टिफिकेट (Video Life Certificate) को जारी किया है। इस सुविधा के शुरू होने पर अब लोग अपने घर बैठे ही वीडियो कॉल की हेप्ल से यह काम करा सकेंगे।

ऐसे में अगर आप के घर में कोई पेंशनधारी हैं तो बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। जिसके लिए घर बैठे ही ये काम कर सकते हैं, हालांकि इस प्रोसेस को करने से पहले आप यहां पर इन स्टेप्स को जान सकते हैंष

इस प्रोसेस से जमा कर सकेंगे अपना एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट

  • सबसे पहले आपको SBI pensions seva पर जाए।
  • अब इसके ऊपर दिए गए ऑप्शन VidioLc पर क्लिक करना होता है।
  • अब यहां पर पेंशन वाला खाता नंबर डालना होता है।
  •  इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डाल कर उसको खाते से लिंक कराना होता है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होता है।
  • इसके बाद आपको अपने आवश्यक कागजात जमा करने होते हैं तथा नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आपको वीडियो कॉल के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होता है।
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के बाद आपको आपके ई-मेल तथा SMS पर इसकी जानकारी भेजी जाती है।
  • वीडियो कॉल के समय आपको बैंक अधिकारी के सामने एक वेरिफिकेशन कोड को पढ़ना होता है तथा पैन कार्ड दिखाना होता है।

वही प्रोसेस के बाद में आपको एक मैसेज भेजा जाता है। जो यह कन्फर्म करता है कि आपकी जानकारी ले ली गई है। इसके बाद पेंशनर्स को SMS के जरिये वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस की जानकारी दी जाती है। इस काम से बैंक के कई चक्कर लगाने से आप बच जाते हैं।


Latest News

  • लाखों पेंशनधारकों को SBI ने दिया तोहफा! अब घर बैठे कर सकेगें सबसे बड़ा ये जरुरी काम
  • 22 दिसंबर को Nokia लॉन्च करने जा रहा 200MP कैमरा वाला जबरदस्त 5G Smartphones, फैंस पूछे – भाई अब तक कहा थे?
  • बाप रे! iPhone की दीवानगी ने बना दिया Foldable iPhone, फैंस बोले – अब आईफोन 14 नहीं…
  • बिना दवाईयां खांसी-जुकाम और गले के दर्द से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये सूप, नोट करें आसान रेसिपी
  • हो गया ऐलान!, भारतीय टीम के साथ जल्द जुड़ेंगे महेंद्र सिंह धोनी, सामने आया बड़ा अपडेट
  • बिना पार्लर गए गर्दन के कालेपन को तेजी से हटा देगा ये घरेलू उपाय, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
  • Hero Splendor Plus का Electric मॉडल देता है 200 Km का रेंज, जानें इससे कितनी की होगी बचत
  • नौकरी की टेंशन खत्म! गुलाबी 20 के नोट के बदले मिल रहे 36 लाख रुपये, तुरंत यहां करें बिक्री
  • भारत में अगले साल लॉन्च होगी ये दमदार 7 सीटर SUV, इनके फीचर्स लोगों को कर रहे बेसब्र
  • EPFO: सरकार ने पीएफ कर्मचारियों के खाते में डाले 56,000 रुपये, घर बैठें यूं करें चेक
  • PM Kisan Yojana: सरकार ने किसानों को दी तगड़ी सौगात, आवेदन करते ही मिल रहा 15 लाख रुपये का फायदा, जानें प्रोसेस
  • Tata Nexon EV से टकराने आई 512 Km की रेंज वाली नई Electric Car, यहां जानें इसके फीचर्स और कीमत
  • Ration Card: इन राशन कार्डधारकों को नहीं मिलेगा गेंहू और चावल, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश
  • इतने कम पैसे में खरीदें नई Hero Splendor Plus, कंडीशन जान उड़ जाएंगे होश
  • 8th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों की चांदी, 8वें वेतन आयोग से बेसिक सैलरी में होगी छप्परफाड़ बढ़ोतरी



Source link