Sarfaraz Khan: सरफराज खान का विस्फोटक टेस्ट डेब्यू, रनआउट हुए तो गुस्साए रोहित शर्मा ने फेंकी कैंप, वीडियो – India vs england 3rd test rajkot sarfaraz khan run out 62 runs angry rohit sharma threw cap watch video ind vs eng

15 02 2024 sarfarazkhan 2024215 173532


India vs England: सरफराज खान रन आउट हो गए और शतक से चुक गए। इसके बाद वह और स्टैंड में बैठे उनके पिता और फैंस हताश हो गए।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 05:33 PM (IST)

Updated Date: Thu, 15 Feb 2024 05:33 PM (IST)

सरफराज खान ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक (फोटो- बीसीसीआई एक्स हैंडल)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान का टेस्ट मैच डेब्यू यादगार रहा। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ा। हालांकि यादगार पारी में एक बुरी याद भी जुड़ गई। दरअसल सरफराज रन आउट हो गए और शतक से चुक गए। इसके बाद वह और स्टैंड में बैठे उनके पिता और फैंस हताश हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा ही गुस्सा हो गए। उन्होंने अपनी कैंप ही उतारकर फेंक दी। सरफराज ने 66 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 1 चौका भी लगाया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सरफराज को रन आउट किया।

सरफराज खान 63 ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे। जब रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए। उस दौरान टीम का स्कोर 237/4 था। सरफरान ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंद पर टेस्ट डेब्यू में हाफ सेंचुरी लगाई थी।

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक

48 गेंद- हार्दिक पंड्या बनाम श्रीलंका, 2017

48 गेंद- सरफराज खान बनाम इंग्लैंड, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR
    defalt imgunnamed

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह



Source link