Russia-Ukraine War: रूस ने सेना में भर्ती के लिए दिया विज्ञापन, 8 गुना ज्यादा सैलरी की पेशकश, लोगों का लगा तांता

Collage Maker 05 Mar 2023 11 44 AM 6064


नई दिल्ली: जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो पूरी दुनिया को लगा था कि यह युद्ध ज्यादा नहीं चलेगा और जल्दी ही यूक्रेन घुटने टेक देगा. लेकिन यूक्रेन ने तमाम अनुमानों को धता बताते हुए घुटने टेकने से इनकार कर दिया. एक साल से ज्यादा वक्त गुजर चुका है लेकिन यूक्रेन ना सिर्फ युद्ध में बना हुआ है बल्कि वह रूस को धूल चटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में रूस के लिए यह युद्ध अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है, जिसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने के लिए राजी है.

रूस के लिए लड़ने पर मिलेगा 8 गुना ज्यादा वेतन
हाल ही में कीव स्थित एक एनजीओ ने दावा किया है कि रूस में ऑनलाइन विज्ञापन जारी किए गए हैं. जिसमें व्लादिमीर पुतिन की सेना में शामिल होने के एवज में जिस वेतन का प्रस्ताव दिया जा रहा है वह रूस के औसत वेतन से करीब 8 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन युद्ध पीड़ित फाउंडेशन द्वारा जांचे गए डेटा से पता चला है नई भर्तियों के लिए भारी वेतन की पेशकश की जा रही है. खास बात यह है कि भर्ती होने के लिए इच्छुक लोगों की कोई कमी नहीं है. यह खबर तब आ रही है जब रूस में सैनिकों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इससे पहले भी क्रेमलिन ने कहा था कि उनका 3 लाख सैनिकों की भर्ती का अभियान पूरा हो चुका है. आपको बता दें कि रूस भारी सैन्य बल का नुकसान झेल रहा है, जिसके चलते व्लादीमिर पुतिन ने सितंबर माह में आंशिक रूप से लामबंदी की घोषणा भी की थी. लेकिन  लोगों ने कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई थी.

ये भी पढ़ें- गाजा पट्टी पर इजराइली सेना ने दागे ताबड़तोड़ राकेट, 5 सीनियर कमांडरों की मौत, 90 से ज्यादा लोग घायल

मोटा वेतन और एकमुश्त रकम
रिपोर्ट बताती है कि लोगों को भर्ती करने के लिए रूस हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है. अगर रूस के औसत वेतन की बात की जाए तो वह क्षेत्र के हिसाब अलग-अलग होता है, लेकिन फरवरी में राष्ट्रीय औसत करीब 63000 रूबल ($827) था. जब पूरी तरह से आक्रमण हुआ तो सीधे युद्ध की भर्तियों के लिए औसत वेतन बढ़कर 300,000 रूबल ($3,941) कर दिया गया था. ऐसे में जो ऑनलाइन विज्ञापन आ रहा है उसमें 400,000 रूबल ($5,100) मासिक वेतन के साथ-साथ 450,000 रूबल ($5,900) के एकमुश्त भुगतान की पेशकश की गई है.

” isDesktop=”true” id=”6170309″ >

युवकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश
एक एनजीओ के मुताबिक रूस युवकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है, एनजीओ ने पाया कि रूस के सैन्य इकाई में भर्ती के लिए रोजगार वेबसाइट HeadHunter.ru पर 5,874 पद की जरूरत बताई गई है. जबकि 26 अगस्त को यह संख्या 2400 थी.

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin



Source link