WTC फाइनल में पक्का चलेगा रोहित शर्मा का बल्ला, इंग्लैंड में हैं चौकाने वाले आंकड़े

collage maker 10 may 2023 01 41 pm 3992 1683706309


Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इस साल 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस मुकाबले के लिए आपस में भिड़ेंगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फाइनल मैच के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल में लगभग सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है। रोहित शर्मा रन बनाने के लिए जुझते नजर आ रहे हैं। फैंस को चिंता सता रही है कि रोहित अगर ऐसा ही खेलते रहे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का क्या होगा। लेकिन आपको बता दे कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित का बल्ला चलना लगभग तय है।

इंग्लैंड में हिटमैन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस साल के आईपीएल में भले ही रन न बना रहे हो, लेकिन इंग्लैंड में उनकी रिकॉर्ड कमाल का रहा है। पिछले चार सालों में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 48 की औसत से 432 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रनों का रहा। रोहित शर्मा का इंग्लैंड के माहौल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाया था। ऐसे में उम्मीद होगी कि एक बार फिर से रोहित शर्मा अहम समय पर टीम इंडिया के लिए रन बना दे।

WTC फाइनल तक का सफर

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज को जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारतीय टीम 58.3 PTC अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.67 अंकों के साथ पहले नंबर पर। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। पिछली बार विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।  

Latest Cricket News





Source link