रोहित शर्मा होंगे T20I World Cup 2024 में भारत के कप्तान, जय शाह का एलान, बोले- भारतीय टीम बनेगी चैंपियन – T20i world cup 2024 rohit sharma lead team india in t2o world cup jay shah confirms

14 02 2024 rohijayshah 2024214 221115


Rohit Sharma: रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार को यह एलान कर दिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 10:09 PM (IST)

Updated Date: Wed, 14 Feb 2024 10:09 PM (IST)

रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20I World Cup 2024: रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार को यह एलान कर दिया। उन्होंने सौराष्ट्र में निरंजन शाह स्टेडियम के नामकरण के मौके पर यह बयान दिया। यह सवाल पूछा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा में कौन टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेगा। दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 के बाद पंड्या इस फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि जनवरी 2024 में अफगानिस्तान सीरीज में रोहित ने कप्तानी संभाली थी।

रोहित की कप्तानी में चैंपियन बनेगी टीम-जय शाह

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि सब मेरे बयान का इंतजार कर रहे हैं। मैं वनडे विश्व कप 2023 पर क्यों नहीं बोलता। हम भले ही फाइनल में हार गए, लेकिन हमने लगातार दस मैच जीते थे। शाह ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनेगी।’ उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इस मौके पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा का सम्मान भी किया। राजकोट दोनों खिलाड़ियों का होम ग्राउंड है।

रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद की टी20 में वापसी

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से हटे नहीं थे। उन्होंने और विराट कोहली ने इस छोटे फॉर्मेट से दूरी बना ली थी। टी20 विश्व कप 2022 के बाद हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे। माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ही कप्तानी करेंगे। लेकिन टूर्नामेंट से पहले रोहित और विराट ने वापसी कर ली। इसके बाद सवाल उठने लगे थे कि कौन टीम इंडिया का कप्तान होगा। बता दें टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR
    defalt imgunnamed

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह



Source link