पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में 100 रुपये लगाएं, कुछ साल में मिलेंगे पूरे 5 लाख – Times Bull

Post Office RD 2023 1


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Post Office RD 2023: पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं। वहीं अगर आप भविष्य के लिए पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD 2023) स्कीम आपने बेस्ट शाबित होगी। इसमें ग्राहक पैसा लगाकर मोटी रकम पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Aadhaar Card: आधार कार्डधारकों के छलके खुशी के आंसू, UIDAI ने पेश की नई सुविधा

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

शानदार Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र 16 हजार रुपे में, दमदार इंजन के साथ देती है गजब का माइलेज

Free Mobile government scheme: डिजिटल इंडिया के तहत आ गई नई योजना , अब मिलेगा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन

Post Office RD 2023

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD 2023) स्कीम एक स्माल सेविंग स्कीम (Small Savings Scheme) है। इसमें रोजाना थोड़ा सा निवेश करना होगा। इस योजना को मिनिमम 100 रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके बाद एक तय समय के बाद मोटा रिटर्न मिलेगा। इस स्कीम में 18 साल की उम्र से कम आयु का व्यक्ति भी खाता खोल सकता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। हालांकि इसे 5-5 साल के बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 6 महीने, 1, 2, 3 साल आदि के लिए आरडी सुविधा ली जा सकती है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD 2023) स्कीम में मौजूदा समय में  5.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।

Post Office RD 2023 के जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे पहचान प्रमाण पत्र।

पते के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस।

Post Office RD 2023 में मिलने वाली सुविधाएं

इसमें खाते को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

1 साल के बाद निवेश का 50 फीसदी लोन के तौर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 24 साल का लड़का बना 100 करोड़ का मालिक, पैसों से ऐसे बनाएं पैसे, आप भी जानें तरीका

Post Office RD 2023 में देरी से पैसा जमा करने पर लगेगी पेनल्टी

अगर इसमें किस्त जमा करने में देरी होती है तो लेट फीस देनी होगी। लेट फीस 1 रुपये प्रति 100 रुपये पर लगेगा। अब अगर आप हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं तो आपको इसपर 50 रुपये लेट फीस देनी होगी। यानी अगले महीने आपको 5050 रुपये जमा करने होंगे। वहीं अगर आप लगतार 4 बार किस्त जमा करने में चूक जाते हैं तो आपको दो महीने के अंदर खाते को दोबारा शुरू कर सकते हैं।



Source link