सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है ‘अनार का जूस’, इसे पीने से घट सकता है आपका बढ़ा वजन

e61a8559320a04bf7e6f787beff176a41679807978582635 original


Pomegranate Juice For Weight Loss: अनार का जूस एक पौष्टिक और स्वादिष्ट जूस होता है, जो विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसे पीने से शरीर की कई समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अनार का जूस उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो वजन को तेजी से घटाने की सोच रहे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो अनार का जूस वजन को घटाने में आपकी मदद कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैलोरी कम होती है. 

इसके अलावा, अनार का जूस फाइबर से भी भरपूर होता है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. इसे पीने के बाद आपको जल्दी भूख नहीं लगती यानी आप अनहेल्दी स्नैकिंग करने से बचे रहते हैं. अनार के रस में बहुत ज्यादा चीनी और विटामिन होते हैं. रस में मौजूद चीनी विटामिन और मिनरल्स के साथ मिलकर आसानी से पच जाती है. यही वजह है कि ये जूस आपको एनर्जी देता है और हेल्दी रहने में मदद करता है. अनार का जूस पीने के बाद आपकी बेवजह कुछ भी खाने की इच्छा मर जाती है. इसलिए इस जूस को वजन घटाने के लिए कारगर समझा जाता है.

फाइबर से भरपूर 

ताजा अनार के जूस में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो डाइजेशन और कैलोरी को बर्न करने में मदद करती है. ये जूस आपके आंत को भी हेल्दी रखता है. 

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

अनार एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और मेटाबोलिक रेट को बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा, वजन घटाने में भी मदद करते हैं. 

संतुलित आहार और व्यायाम पर भी दें ध्यान

अगर आप वजन घटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो अनार के जूस का सेवन शुरू करें. क्योंकि ये आपके वजन को कम करने में मददगार है. इसमें कम कैलोरी, हाई फाइबर और पॉलीफेनोल्स होते हैं. एक्सपर्ट ने वजन घटाने के लिए संतुलित आहार और व्यायाम की जरूरत पर भी जोर दिया है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि के व्रत के दौरान फॉलो करें ये 8 रूल्स, वजन को तेजी से घटाने में मिलेगी मदद

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link