रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर यह बात कही है। मस्क ने ट्विटर की जो वैल्यू लगाई है वह इसकी ओरिजिनल वैल्यू से आधी से भी कम है। इससे साफ है कि ट्विटर की वैल्यू में कमी आई है। इस बारे में ट्विटर ने ईमेल का जवाब नहीं दिया। मस्क ने दिसंबर में कहा था कि ट्विटर 2023 में कैश फ्लो ब्रेक-ईवन की स्थिति में पहुंचने की ओर है। मस्क के ट्विटर को खरीदते ही कई टॉप एडवरटाइजर्स ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने खर्च में कटौती कर दी थी। मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदा था।
मस्क की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में इस समय दूसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 176 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 38.8 अरब डॉलर की तेजी आई है लेकिन पिछले साल इसमें काफी गिरावट आई थी। ट्विटर की कमान संभालने के बाद उन्होंने दुनियाभर में हजारों कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। साथ ही जो बचे हैं, उनके लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। मस्क की पहचान एक सख्त सीईओ की रही है। यही वजह है कि ट्विटर में उनके आने का विरोध हो रहा था। मस्क ट्विटर के साथ टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के भी सीईओ हैं।