PM Modi BJP Headquarter पहुंचे, पूर्वोत्तर के चुनावों में BJP की जीत का जश्न, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री

photo 2023 03 02 20 51 21 1677770513


पूर्वोत्तर भारत के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित भाजपा जश्न में डूबी है। राजधानी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे।

India

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
PM Modi BJP Headquarter

PM
Modi
BJP
Headquarter
पहुंचे।
उनके
साथ
अन्य
भाजपा
पदाधिकारी
भी
पूर्वोत्तर
भारत
के
चुनावों
में
BJP
की
जीत
का
जश्न
मनाने
पार्टी
मुख्यालय
पहुंचे।
मेघालय,
नागालैंड
और
त्रिपुरा
के
विधानसभा
चुनावों
में
मिली
जीत
से
उत्साहित
भाजपा
कार्यकर्ता
राष्ट्रीय
राजधानी
में
बीजेपी
मुख्यालय
पहुंचे
हैं।
बीजेपी
कार्यकर्ताओं
के
जीत
के
जश्न
में
शरीक
होने
खुद
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
भी
पहुंचे।
उनके
साथ
भाजपा
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा
भी
मौजूद
रहे।
BJP
मुख्यालय
में
गुलाब
की
पंखुड़ियां
बरसाकर
पीएम
का
स्वागत
अभिनंदन
किया
गया।

PM Modi BJP Headquarter


बीजेपी
के
जश्न
की
VIDEO

बीजेपी
को
मिली
सफलता
से
उत्साहित
भाजपा
कार्यकर्ता
पीएम
मोदी
और
भाजपा
के
समर्थन
में
नारेबाजी
करते
दिखे।
समाचार
एजेंसी
ANI
की
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
प्रधानमंत्री
ने
पार्टी
मुख्यालय
की
छत
पर
जाकर
भाजपा
कार्यकर्ताओं
का
अभिनंदन
किया।
चुनावी
सफलता
के
बाद
पार्टी
का
समर्थन
करने
के
लिए
बीजेपी
ने
पूर्वोत्तर
भारत
की
जनता
का
आभार
प्रकट
किया।

चुनाव
परिणाम
पीएम
मोदी
के
विजन
की
जीत

बीजेपी
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा
ने
पार्टी
कार्यकर्ताओं
से
कहा,
आज
जो
विधानसभा
चुनाव
परिणाम
हम
देख
रहे
हैं,
वह
पीएम
मोदी
की
विजन
के
कारण
है।
इसमें
गरीबों,
महिलाओं
को
सशक्त
बनाना
शामिल
है।
भाजपा
प्रमुख
जेपी
नड्डा
ने
कहा,
पीएम
मोदी
ने
पूर्वोत्तर
को
मुख्यधारा
में
लाने
के
प्रयास
किए।
इसके
कारण
ही
बीजेपी
चुनाव
में
बेहतर
प्रदर्शन
कर
पाई।
उन्होंने
कहा,
पीएम
मोदी
देश
के
पहले
ऐसे
प्रधानमंत्री
हैं,
जिन्होंने
करीब
50
बार
पूर्वोत्तर
का
दौरा
किया।
इससे
पता
चलता
है
कि
उन्होंने
इस
क्षेत्र
को
प्राथमिकता
दी
और
इसे
मुख्य
धारा
में
लाने
में
मदद
की।

Recommended
Video

Nagaland
Meghalaya
Assembly
Result:
BJP
का
बंपर
प्रदर्शन
|
PM
Modi
|
Rahul
Gandhi
|
वनइंडिया
हिंदी

नड्डा
ने
कहा
कि
2014
से
पहले,
पूर्वोत्तर
नाकाबंदी,
उग्रवाद,
आतंकवाद
और
लक्षित
हत्याओं
के
लिए
जाना
जाता
था।
हालांकि,
अब
पूर्वोत्तर
की
तकदीर
और
तस्वीर
बदल
चुकी
है।
आज
पूर्वोत्तर
शांति
और
स्थिरता
के
लिए
जाना
जाता
है।
उन्होंने
कांग्रेस
पर
निशाना
साधते
हुए
कहा,
कांग्रेस
ने
पूर्वोत्तर
को
एटीएम
बना
दिया।
उनका
मंत्र
था,
पैसा
कमाओ
और
भ्रष्ट
आचरण
होने
दो।

नड्डा
के
बाद
पीएम
मोदी
ने
जनता
को
संबोधित
किया।
उन्होंने
भाजपा
कार्यकर्ताओं
से
मोबाइल
फोन
की
फ्लैश
लाइट
जलाने
की
अपील
कर
इस
शानदार
जीत
को
सेलिब्रेट
करने
की
अपील
की।
इसके
बाद
उन्होंने
कहा,
आपने
जो
मोबाइल
फोन
के
माध्यम
से
प्रकाश
डाला
है,
ये
पूर्वोत्तर
के
नागरिकों
का
सम्मान
है।

बकौल
पीएम
मोदी,
चुनावी
नतीजे
पूर्वोत्तर
की
देशभक्ति
का
सम्मान
है।
प्रगति
के
रास्ते
पर
जाने
का
सम्मान
है।
उन्होंने
कहा
कि
बीजेपी
कार्यकर्ताओं
ने
मोबाइल
से
जो
लाइट
जलाई,
ये
प्रकाश
उनके
सम्मान
में
है,
उनके
गौरव
में
है।
उन्होंने
चुनाव
में
भाजपा
का
समर्थन
करने
वाले
लोगों
का
धन्यवाद
किया।
उन्होंने
कहा
कि
बीते
वर्षों
में
भाजपा
मुख्यालय
ऐसे
अनेक
अवसरों
का
साक्षी
बना
है।
आज
हमारे
लिए
जनता
जनार्दन
को
विनम्रता
से
नमन
करने
का
एक
और
अवसर
आया
है।
पीएम
ने
कहा,
“मैं
त्रिपुरा,
मेघालय
और
नागालैंड
की
जनता
का
सर
झुकाकर
वंदन
करता
हूं,
उनका
आभार
व्यक्त
करता
हूं।”

प्रधानमंत्री
ने
कहा,
त्रिपुरा,
नागालैंड
और
मेघालय
के
लोगों
ने
बीजेपी
और
उसके
सहयोगियों
को
आशीर्वाद
दिया
है।
साथ
ही
मैं
इन
तीनों
राज्यों
के
भाजपा
कार्यकर्ताओं
को
बधाई
देता
हूं।
उन्होंने
कहा,
पूर्वोत्तर
में
काम
करना
आसान
नहीं
है
और
इसलिए
उनके
लिए
विशेष
धन्यवाद।
उन्होंने
कहा,
पूर्वोत्तर
क्षेत्र
से
चुनावी
नतीजे
आने
पर
दिल्ली
और
देश
के
अन्य
हिस्सों
में
ज्यादा
चर्चा
नहीं
हुई।
चर्चा
चुनाव
के
दौरान
हुई
हिंसा
को
लेकर
थी।

2023
के
विधानसभा
चुनाव
में
मिली
जीत
पर
पीएम
मोदी
ने
कहा,
यह
नया
इतिहास
रचने
का
समय
है।
उन्होंने
कहा,
“मैं
पूर्वोत्तर
क्षेत्र
की
शांति,
समृद्धि
और
विकास
का
समय
देखता
हूं।
हाल
ही
में
जब
मैंने
पूर्वोत्तर
का
दौरा
किया,
तो
किसी
ने
मुझे
अर्धशतक
की
बधाई
दी।
जब
मैंने
इसके
बारे
में
पूछताछ
की,
तो
मुझे
बताया
गया
कि
मैं
50
बार
पूर्वोत्तर
का
दौरा
कर
चुका
हूं।
उन्होंने
कहा
कि
पूर्वोत्तर
अब
दिल्ली
और
दिल
दोनों
के
करीब
है।

किन
राज्यों
में
मिली
जीत

बता
दें
कि
त्रिपुरा
में
बीजेपी
को
प्रचंड
बहुमत
मिला
है,
जबकि
नागालैंड
में
भी
भाजपा
की
सरकार
बनेगी।
मेघालय
में
भी
भाजपा
के
समर्थन
से
सरकार
बनेगी।
तीनों
राज्यों
में
भाजपा
को
मिली
सफलता
से
उत्साहित
बीजेपी
ने
पार्टी
मुख्यालय
में
जश्न
का
आयोजन
किया
है।

ये भी पढ़ें- Meghalaya Poll Results: CM कॉनराड संगमा ने शाह से मांगा आशीर्वाद, भाजपा के समर्थन से बनेगी सरकारये
भी
पढ़ें-
Meghalaya
Poll
Results:
CM
कॉनराड
संगमा
ने
शाह
से
मांगा
आशीर्वाद,
भाजपा
के
समर्थन
से
बनेगी
सरकार

English summary

PM Modi BJP Headquarter assembly election 2023 result meghalaya tripura nagaland





Source link