Ovarian cyst: 20 साल की लड़की की ओवरी से निकला 45 किलो का ट्यूमर


Ovarian Cyst The Size of an exercise ball: पेट या पेट में मौजूद किसी भी अंग में छोटी सी गांठ भी परेशान कर देती है. सोचिए ऐसी ही कोई गांठ ट्यूमर की शक्ल लेकर 45 किलो तक की हो जाए तो कैसा महसूस होगा. फ्लोरिडा में रहने वाली 20 साल की Allison Fisher भी ऐसी ही एक तकलीफ से गुजर रही थी. जिसकी ओवरी में तकरीबन 45 किलो का ट्यूमर हो चुका था. लेकिन इलाज के खर्च के डर से वो डॉक्टर्स के पास जाने से कतराती रही. इस अनदखी की वजह से ओवरी में मौजूद ट्यूमर किसी एक्सरसाइज बॉल के बराबर हो गया. 

ऐसा हो गया था हाल

14 साल की उम्र से ही Allison Fisher को अपने शरीर में कुछ असामान्य लगने लगा था. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें वजन घटाने की सलाह दी. उनके पीरियड्स भी सामान्य नहीं थे. कभी वो साल भर चलते थे और कभी होते ही नहीं थे. कुछ समय बाद उन्हें पेट में तेज दर्द भी महसूस होने लगा. 

10 बच्चों को जन्म देने जैसा था Allison का पेट 

Allison Fisher को इलाज तब मिल सका जब वो अपनी मम्मी के कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल गईं. मां की तकलीफ देख उन्होंने और लापरवाही बरतना ठीक नहीं समझा. ट्यूमर निकलने के बाद Allison Fisher ने खुद कहा कि वो ऐसा महसूस करती थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं और एक साथ दस बच्चों को जन्म देने वाली हैं. इलाज के बाद उन्हें बेहद हल्का महसूस होने लगा है. वो अपने पैर देख सकती हैं और नॉर्मल लोगों की तरह अपने मनपसंद कपड़े पहन सकती हैं.

ऐसे मिला इलाज

Allison Fisher का इलाज करने वाले डॉक्टर्स के मुताबिक कि ऐसी सिस्ट अक्सर कोई नुकसान नहीं पहुंचाती. लेकिन जब ये ज्यादा बढ़ने लग जाएं, पेल्विक पेन होने लगे या पीरियड्स के दौरान दर्द महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है. Dr. Martin Martina ने कहा कि इस केस में ट्यूमर बहुत ही बड़ा था इसलिए रोबोटिक सर्जरी की जगह डॉक्टर्स की बड़ी टीम तैयार की गई. जिसमें इंटेंसिव केयर डॉक्टर, स्त्री रोग और कैंसर रोग विशेषज्ञ, डायटीशियन, नर्सिंग स्टाफ को शामिल किया गया. ऑपरेशन करते समय डॉक्टर्स ने इस बात का भी ध्यान रखा कि Allison Fisher भविष्य में मां भी बन सकें. 

 

यह भी पढ़ें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link