Nepal transport workers में आक्रोश, पुलिस वाहनों में आग लगाई, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान, VIDEO

noname1 1676321686


नेपाल के आक्रोशित परिवहन कर्मचारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। आगजनी की वीडियो में वाहनों को धू-धू कर जलते देखा जा सकता है।

International

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
Nepal transport workers

Nepal
Transport
Workers
आंदोलन
कर
रहे
हैं।
परिवहन
कर्मचारियों
ने
सोमवार
को
दो
पुलिस
वाहनों
को
आग
लगा
दी
और
सार्वजनिक
और
निजी
संपत्तियों
को
नुकसान
पहुंचाया।
आक्रोशित
लोगों
का
कहना
है
कि
वे
यातायात
पुलिस
की
ज्यादतियों
के
खिलाफ
सड़क
पर
उतरे
हैं।
काठमांडू
घाटी
का
सार्वजनिक
परिवहन
दोपहर
से
ही
चरमरा
गया,
क्योंकि
परिवहन
उद्यमियों
ने
न्यू
बसपार्क
क्षेत्र
के
आसपास
विरोध
प्रदर्शन
शुरू
कर
दिया
था।

नेपाल
के
आक्रोशित
परिवहन
कर्मियों
ने
राजधानी
काठमांडू
के
आसपास
रिंग
रोड
के
खंड
को
जाम
कर
दिया
था।
पुलिस
की
कई
गाड़ियों
में
आग
लगाने
की
तस्वीरें
और
वीडियो
भी
सामने
आई
हैं।
पुलिस
ने
आंदोलनकारियों
को
तितर-बितर
करने
के
लिए
कई
राउंड
आंसू
गैस
के
गोले
दागे
लेकिन
स्थिति
को
नियंत्रण
में
नहीं
ला
पाई।
आक्रोशित
लोगों
ने
पुलिस
की
दो
गाड़ियों
को
आग
के
हवाले
कर
दिया।
एक
बालाजू
के
पुलिस
उपाधीक्षक
का
था
जबकि
दूसरा
पुलिस
द्वारा
इस्तेमाल
किया
जाने
वाला
एक
गश्ती
वाहन
था।

आंदोलनकारियों
ने
क्षेत्र
में
एक
अस्थायी
पुलिस
आश्रय
भी
जलाया।
उन्होंने
यातायात
शंकुओं
और
अस्थायी
यातायात
पुलिस
चौकियों
में
भी
आग
लगा
दी।
पुलिस
ने
प्रदर्शनकारियों
पर
लाठी
चार्ज
भी
किया।
हालांकि,
घायलों
की
संख्या
के
बारे
में
जानकारी
नहीं
मिल
सकी
है।

आंदोलनकारी
दलों
ने
तर्क
दिया
कि
नए
यातायात
नियम
सार्वजनिक
परिवहन
के
हित
में
नहीं
हैं।
नए
नियमों
के
अनुसार,
घाटी
में
यातायात
पुलिस
यातायात
नियम
के
उल्लंघन
के
लिए
एनआर
1500
का
जुर्माना
वसूल
रही
है,
जो
पहली
बार
अपराध
के
लिए
एनआर
500
से
अधिक
है।
परिवहन
उद्यमियों
ने
यह
भी
शिकायत
की
कि
ट्रैफिक
पुलिस
सड़क
के
किनारे
अपने
वाहनों
को
पार्क
करने
के
लिए
भी
जुर्माना
वसूल
रही
है,
जो
कि
उनके
अनुसार
बहुत
अधिक
बोझ
है।

आंदोलनकारी
परिवहन
संचालकों
ने
मांग
की
है
कि
संगठित
बस
स्टेशनों
के
अभाव
में
उन्हें
कहीं
भी
गाड़ी
खड़ी
करने
की
अनुमति
दी
जानी
चाहिए।
उन्होंने
कहा
कि
धरना
नए
ट्रैफिक
नियमों
के
खिलाफ
है।
परिवहन
उद्यमियों
ने
मंगलवार
से
काठमांडू
घाटी
के
भीतर
सार्वजनिक
परिवहन
को
निलंबित
करने
की
योजना
की
भी
घोषणा
की
है।


इंडिपेंडेंट
ट्रांसपोर्ट
वर्कर्स
एसोसिएशन
ऑफ़
नेपाल,
ऑल
नेपाल
ट्रांसपोर्ट
एंटरप्रेन्योर्स
एसोसिएशन
और
नेपाल
ट्रांसपोर्ट
वर्कर्स
यूनियन
ने
एक
संयुक्त
प्रेस
बयान
जारी
कर
कहा
कि
वे
विरोध
के
संकेत
के
रूप
में
काठमांडू
घाटी
में
सार्वजनिक
वाहनों
का
संचालन
नहीं
करेंगे।
उन्होंने
सरकार
पर
सरकार
और
परिवहन
कर्मचारियों
के
बीच
हुए
समझौते
को
लागू
नहीं
करने
का
आरोप
लगाया
है।

नेपाल
ट्रांसपोर्ट
इंडिपेंडेंट
वर्कर्स
ऑर्गनाइजेशन
के
अध्यक्ष
भीम
ज्वाला
राय
ने
कहा
कि
उनकी
मांगों
के
प्रति
सरकार
की
उदासीनता
के
कारण
उन्हें
सार्वजनिक
परिवहन
की
हड़ताल
का
आह्वान
करने
के
लिए
मजबूर
होना
पड़ा।
आंदोलनकारियों
ने
एक
बस
चालक
पर
हमले
में
शामिल
लोगों
के
लिए
सजा
की
भी
मांग
की,
जो
उनके
अनुसार
बहुउद्देश्यीय
कंपनी
ल्होत्से
से
निर्देशित
है।
इसे
एक
निजी
ठेकेदार
बताया
जा
रहा
है
जो
न्यू
बसपार्क
क्षेत्र
का
संचालन
कर
रहा
है।

Recommended
Video

Indian
Railways:
IRCTC
करा
रहा
नेपाल
की
सैर,जानें
कितना
होगा
किराया
और
पूरा
शेड्यूल
|
वनइंडिया
हिंदी

सोमवार
के
आंदोलन
में,
कांच
से
ढकी
इमारत
पर
पत्थर
फेंके
गए,
जबकि
एक
दुकान
में
तोड़फोड़
की
गई
और
आंदोलनकारियों
ने
इलेक्ट्रॉनिक्स
समान
सड़कों
पर
फेंक
दिए।


ये
भी
पढ़ें-
Reasi
Lithium
Reserve
के
कारण
लोगों
के
बीच
चर्चित,
आतंकी
संगठन
की
धमकी
से
हड़कंप

  • loading
    Nepal Plane Crash: नेपाल पीएम प्रचंड ने हादसे पर जताया दुख, बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
  • loading
    Nepal plane crash Live updates: नेपाल विमान हादसे में ब्लैक बॉक्स मिला, सभी 72 सवारों की मौत
  • loading
    Charles Shobhraj: कौन है चार्ल्स शोभराज जिसकी जेल से रिहाई भी बन गयी चर्चा का विषय
  • loading
    नेपाल सुप्रीम कोर्ट से चीनी कंपनी को झटका, इस भारतीय कंपनी को मिल सकता है Expressway बनाने का ठेका
  • loading
    चीन ने 10 जगहों पर हड़पी नेपाली जमीन, हिंदुओं को मंदिर जाने पर भी लगाई रोक-रिपोर्ट
  • loading
    भारत को घेरने की फिराक में ‘ड्रैगन’! नेपाल में सीमा के पास करेगा निर्माण कार्य, चुनाव से पहले डील फाइनल
  • loading
    नेपाल में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता
  • loading
    जब ज़ीनत अमान का ‘दम मारो दम’ देखने के लिए जुट गया था सारा काठमांडू
  • loading
    नेपाल में भूकंप के तेज झटके, 6.3 मापी गई तीव्रता, 6 लोगों की मौत, PM देउबा ने दुख जताया
  • loading
    Kashi से Kathmandu के लिए IRCTC का विशेष पैकेज, ऐसे हो रही है बुकिंग
  • loading
    नेपाल चुनाव में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है चीन, क्या खतरे में है भारत का पड़ोसी लोकतंत्र ?
  • loading
    Satya Mohan Joshi की अंतिम इच्छा, 13वीं शताब्दी के बौद्ध देवता का मुरल सहेजना, जानिए क्यों है इतना विशेष

English summary

Nepal transport workers agitation Kathmandu Valley police vehicle fire





Source link