Oppo का 5000mAh की दमदार बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स हैं कमाल, कीमत है बेहद मामूली – Times Bull

Oppo A17K 2


नई दिल्ली: Oppo A17K: ओप्पो के कई स्मार्टफोन बाजार में मौजूद है। यह कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने  लगतार नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। ओप्पो के स्मार्टफोन खूबसूरत होने के साथ काफी मज़बूत भी होते हैं। फोन सालों-साल चलते हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोचते हैं तो हम आपको ओप्पो के जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- Samsung का नया फोन आते ही Galaxy S22 की कीमत घटी, 18,050 का मिल रहा जबरदस्त ऑफर 

हम यहां बात कर हैं Oppo A17K स्मार्टफोन की। यह तगड़े फीचर्स वाला जबरदस्त स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन रैम क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी मिल रही है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए Oppo A17K के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Oppo A17K Price

कीमत की बात करें तो भारत में Oppo A17K स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध है।

Oppo A17K Specifications and Features

कंपनी ने Oppo A17K में HD+ रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच वाला  6.56-इंच का डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इसकी वर्चुअल रैम को 4GB तक बढ़ा सकेंगे।

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा और ऑप्टिक्स के लिए 5MP का रियर कैमरा दिया है। वहीं यह स्मार्टफोन Android 12-आधारित ColorOS 12 पर काम करता है।

इसे भी पढ़ें- नए अवतार में आ रही माइलेज क्वीन Platina बाइक, लुक और फीचर्स इतने धाकड़ कि खरीदने के लिए शोरूम पर लगी भीड़

Oppo A17K Battery

कंपनी ने पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन की बसे खास बात यह है कि यह डिराक (Dirac) 3.0 प्रीइंस्टॉल्ड मिलेगा। डिराक (Dirac) एक ऐसा ऐप है जो कैलिब्रेशन के माध्यम से लो-एंड इयरफोन और हेडफोन की साउंड क्वालिटी को बेहतर करता है।



Source link