टाटा और महिंद्रा की नींद हराम करने आ गई माइलेज की रानी Ertiga, यहां पढ़ें SUV की जबरदस्त खूबियां – Times Bull


नई दिल्ली: New Maruti Suzuki Ertiga: भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों टाटा मोटर्स महिंद्रा जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। क्योंकि कंपनी सीएनजी सेगमेंट में सबसे ज्यादा कारों को लांच कर दिया है। कंपनी का यह कारवां यही नहीं रुकने वाला है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने सेगमेंट में मौजूद हर कार को सीएनजी अवतार में लांच करने वाली है। कंपनी ने हाल में सेवन सीटर Ertiga को सीएनजी कार में लांच कर दिया है। जिससे कि माइलेज और भी बढ़ गया है। ऐसे में होली पर कोई सेवन सीटर कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Ertiga के बारे में जान सकते है।

आप को बता दें कि मारुति सुजुकी लगातार अपने सेल्स में नंबर वन का नाम दर्ज करवा रही है और रिकॉर्ड तोड़ सेल्स कर रही है। मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियों के टक्कर में जब लुक के साथ Maruti Ertiga  को सीएनजी अवतार में लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों Maruti Ertiga पेट्रोल भी और सीएनजी भी, दोनों वेरिएंट में मिलेगी। आइए विस्तार से जानते है इस नई Maruti Ertiga के बारे में…

नई Ertiga के ये है माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी वेरीएंट उतारा है, यह 26.1 किमी/किलोग्राम का प्रमाणित माइलेज देता है।  कंपनी का कहना है कि मार्केट में MPV सेगमेंट वाली गाड़ी Maruti Suzuki Ertiga से ज्यादा माइलेज नहीं देती है।

वही इसमें 1.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन मिल रहा है। जो कि 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसका पावर आउटपुट लगभग 88PS हो जाता है।

नए कार में स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स के तौर पर 7 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन सिस्टम, Andorid और Apple से सपोर्ट,, क्रूज कंट्रोल आदि जैसे एक से बढ़ एख फीचर्स है। वही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जैसे की ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है।

New Maruti Ertiga की कीमत

इस नई Ertiga की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये तक की है, हालांकि अलग-अलग वेरियंट के हिसाब से कीमत भी अलग-अलग है।



Source link