दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ‘भीड़’ नहीं दिखा पाई कमाल, देखें कलेक्शन


Box Office Collection Day 2 anubhav sinha film bheed failed to garner crowd in the theaters rajkumar- India TV Hindi

Image Source : BOX OFFICE COLLECTION DAY 2
Box Office Collection Day 2

Bheed Box Office Collection Day 2: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ कोरोना काल के उस मंजर को बयां करता है, जिसमें लोग सिर्फ बीमारी से नहीं बल्कि रोजी रोटी के खोने के दर्द से भी गुजर रहे थे। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर का लॉकडाउन ड्रामा 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ‘भीड़’ उस समय की कहानी है जब प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन में फंसे हुए थे और निकलने की कोशिश कर रहे थे। फिल्म ‘भीड़’ ने न केवल कोविड महामारी के दर्द और संघर्ष को वापस याद दिलया है। फिल्म ‘भीड़’ ने बेहद कम संख्या में ओपनिंग की है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसकी और अच्छी कमाई की उम्मीद है। 

भीड़ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट –

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, “कलेक्शन दूसरे दिन भी कुछ खास नहीं रहा फिल्म के बजट के अनुसार फिल्म की कमाई बहुत कम है। ट्रेलर देखने के बाद लगा था की शायद फिल्म भी शायनदार होने वाली है। फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट रही पर बजट के मुकाबले कमाई उतनी अच्छी नही रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘भीड़’ ने पहले दिन भारत में सिर्फ 15 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही। अब दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की है।

भीड़ की कहानी –
फिल्म के बारे में बात करे तो निर्देशक अनुभव ने शेयर किया, “भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानव जिंदगी को एक झटके में बदल दिया। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे। 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, उससे काफी मिलती-जुलती फिल्म है। यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गई और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी।

फिल्म की स्टार कास्ट –
फिल्म ‘भीड़’ में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा है। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं। फिल्म 24 मार्च 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें-  

एक दिन में पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे रवि किशन, ‘आप की अदालत’ में बताया क्यों नई-नई हीरोइनों के साथ किया काम

हिट फिल्मों के बाद अहंकारी हो गए थे रवि किशन, ‘Aap Ki Adalat’ में बताया कैसे ‘बिग बॉस’ ने बदली जिंदगी

मनोज तिवारी से प्रतिद्वंद्विता पर रवि किशन ने ‘आप की अदालत’ में दिया जवाब, बोले- 13 साल तक रहे राइवल

Latest Bollywood News





Source link