अरे गजब! ये कंपनी अपने कारों पर दे रही एक लाख तक छूट, नई कार मौका हाथ से ना जानें दें – Times Bull

Honda Feb car discount offer


नई दिल्ली: Honda Feb car discount offer: साल 2023 में ऐसे कई लोग हैं जो अपने लिए खास कार को खरीदने का प्लन कर रहे हैं, जिससे लोग कोई भी गाड़ी को खरीदने से पहले काफी कुछ सोचते और रिसर्च करते हैं औऱ यहां तक की मार्केट में चल रहे ऑफर की तलाश में रहते हैं। ऐसे लोग जो होंडा कंपनी की कार को पंसद करते हैं और खरीदने का प्लान हैं तो आप को कंपनी बंपर ऑफर दे रही है, जिससे आप की भारी सेविंग हो सकती है। तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं होंड कार पर मिल रहे छूट ऑफर के बारे में…..

Honda Amaze

सेडान सेगमेंट होंडा अमेज (Honda Amaze) पॉपूलर कार है। होंडा कंपनी होंडा अमेज (Honda Amaze) पर कुल 33,296 रुपये की छूट ऑफर कर रही है। जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12,296 रुपये की एक्सेसरिज छूट मिल रही है। इसके अलावा, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda City 5th Gen

सेडान सेगमेंट कभी होंडा सिटी का राज था, कंपनी मौजूदा समय में इसकी पांचवी जनरेशन (Honda City 5th Gen) सेल कर रही है। जिससे नई होंडा सिटी खरीदने पर  इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 32,493 रुपये की FOC एक्सेसरिज का विकल्प दिया जा रहा है। यानि की कुल मिलाकर ग्राहक 72,493 रुपये तक की छूट मिल रही है।

इसके साथ ही कंपनी लॉयल्टी बोनस के तौर पर 5,000 रुपये की छूट और कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये तक का ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 8,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा ग्राहकों को इस कार के CVT वर्जन पर भी 61,643 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

होंडा WR-V

होंडा WR-V कार की खरीद पर आप अधिकतम 72,039 रुपये बचा सकते हैं। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फ्री एक्सेसरिज के लिए 35,039 रुपये दिये जा रहे हैं। एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपये, लॉयल्टी बोनस के लिए 5,000 रुपये का ऑफर है। एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है।

Honda City 4th Gen- कंपनी ग्राहकों होंडा सिटी चौथी जनरेशन (Honda City 4th Gen) पर भारी छूट दे रही है, जिससे आप  सेडान कार सिटी के चौथी जनरेशन मॉडल पर अधिकतम 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो लॉयल्टी बोनस के रूप में मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है।

दरअसल आप को बता दें कि ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि ये छूट ऑफर के लिए कंपनी के पोटर्ल या डीलरशिप जाकर जानकारी ले सकते हैं।



Source link