North Korea: किम जोंग ने दुनिया को फिर दिखाई परमाणु हथियारों की धौंस, 1 नहीं 4 क्रूज मिसाइलों की हुई टेस्टिंग

North Korea Missile Test


सियोल. उत्तर कोरिया ने दुश्मन ताकतों के खिलाफ परमाणु हथियारों से पलटवार करने की अपनी ताकत को दिखाने के मकसद से तैयार किए गए एक अभ्यास के दौरान चार रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है. इसकी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा, ‘गुरुवार को किए गए अभ्यास में कोरियाई पीपुल्स आर्मी की एक स्पष्ट रूप से परिचालन रणनीतिक क्रूज मिसाइल इकाई शामिल थी, जिसने उत्तरी हामग्योंग प्रांत के किम चाक शहर के क्षेत्र में चार ‘हवासल -2′ मिसाइलों को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर दागा.’

पिछले सात दिनों में तीसरा मिसाइल परीक्षण
यह पिछले सात दिनों में उत्तर कोरिया की तरफ से किया गया तीसरा मिसाइल परीक्षण है. इससे पहले उसने 20 फरवरी को पूर्वी समुद्री क्षेत्र में दो मिसाइलों और 18 फरवरी को एक मिसाइल का परीक्षण किया था. इतना ही नहीं, मिसाइल टेस्टिंग के साथ ही उसने अमेरिका-दक्षिण कोरिया अभ्यास को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी. अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ उत्तर कोरिया की बातचीत रुकी हुई है और अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट को लेकर दबाव बनाने के इरादे से वह अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा कर रहा है.

Tags: Kim Jong Un, North Korea



Source link