नई दिल्ली: BeiGo X4 Electric Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ता जा रहा है और लोग भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसी को देखते अब वाहन निर्माता कंपनियां हर दिन कोई न कोई इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। यही नहीं कंपनियां अलग-अलग अंदाज में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। वहीं हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए गए था, जिसमें अलग-अलग तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिले थे। यही नहीं इस बाद शानदार तकनीक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किए गए थे। ऐसे ही ऑटो एक्सपो में लाइगर मोबालिटी ने सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पेश किया, जिसने ऑटो इंडस्ट्री में काफी खलबली मचा दी। इसके आने के बाद यह काफी चर्चा में रहा। अब इसके बाद अब iGowise Mobility ने सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पेश कर दिया, जिसे BeiGo X4 इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- Oppo को मार्केट से भगाने आ रहा OnePlus Ace 2, लड़कियां बोली – आज फिर तुमपे प्यार आया..
BeiGo X4 Electric Scooter
iGowise Mobility बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी है और सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर BeiGo X4 को पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर को ऑफिसियल तौर पर 26 जनवरी 2023 को पेश किया था। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी स्मार्ट फीचर्स और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
BeiGo X4 electric scooter की रेंज
Vivo और OnePlus को मात देने आया OPPO का यह फोन, कैमरा देखते ही लड़कियां हुई फिदा
मात्र 10,000 में Splendor Plus Xtec खरीदकर आज ही लाएं घर, माइलेज और फीचर्स भी फाड़ू
प्रेगनेंट ऐश्वर्या राय का पर्सनल वीडियो लीक, बेबी बंप के साथ कर रही ये हरकत
Weather Forecast: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
BeiGo X4 इलेक्ट्रिक स्कूटर हाईटेक फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150 किमी से ज्यादा की रेंज देगा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फायर रेजिस्टेंस LifePO4 बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिससे स्कूटर को आग से बचाया जा सके।
मिलते हैं कई स्मार्ट फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो BeiGo X4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी स्मार्ट दिए हैं। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 लीटर के बूट स्पेस के साथ, इनबिल्ट पिलियन फुटरेस्ट, बड़ा फ्लैट फ्लोर लेगरूम और ट्रिपल-डिस्क एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्विन-व्हील इंटीग्रेटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यह सेल्फ बैलेंस करता है।
सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में यह दूसरा इलेक्ट्रिक पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पेश करने जा रही है, जिसमें जीरो-डाउन-पेमेंट और पे-एज-यू-गो व्हीकल शामिल होगा।
क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.1 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। वहीं इसकी बैटरी पर 5 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी मिलती है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि कंपनी एक साल में करीब 30,000 यूनिट तैयार कर रही है। वहीं जानकारी है कि कंपनी साल के अंत तक प्रोडक्शन और ज्यादा बढ़ा सकती है। इसके साथ ही कंपनी ऑटोमैटिक डिवाइस और टेस्टिंग डिवाइस में और निवेश करने वाली है।
इसे भी पढ़ें- गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी
कंपनी के सीईओ ने कही ये बात
कंपनी के सीईओ और चीफ ऑफ डिजाइन सुरेश सल्ला ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, बहुत सी कंपनियों ने सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर बनाने की कोशिश की। पर कुछ कंपनियों को ही सफलता मिल पाई। इसलिए iGo की नई इंजीनियरिंग परफॉरमेंस के साथ ज्यादा डिमांड वाली स्कूटर को ला रही है।