बीवीआर सुब्रह्मण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ नियुक्त किया गया है। नए सीईओ छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं।
India
oi-Love Gaur


New
CEO
of
NITI
Aayog:
पूर्व
कॉमर्स
सचिव
बीवीआर
सुब्रह्मण्यम
(BVR
Subrahmanyam
)
को
नीति
आयोग
का
नया
मुख्य
कार्यकारी
अधिकारी
(CEO)
नियुक्त
किया
गया
है।
जिसके
बाद
अब
बीवीआर
सुब्रह्मण्यम
नीति
आयोग
में
परमेश्वरन
अय्यर
की
जगह
लेंगे।
नए
सीईओ
छत्तीसगढ़
कैडर
के
1987
बैच
के
IAS
अधिकारी
हैं।
इसके
अलावा
नीति
आयोग
के
पूर्व
सीईओ
परमेश्वरन
अय्यर
को
दो
साल
की
लिए
वर्ल्ड
बैंक
का
कार्यकारी
निदेशक
(ईडी)
नियुक्त
किया
गया
है।
कार्मिक
मंत्रालय
के
अपने
एक
आदेश
में
जानकारी
साझा
करते
हुए
बताया
कि
मंत्रिमंडल
की
नियुक्ति
समिति
ने
बीवीआर
सुब्रह्मण्यम
की
नियुक्ति
को
मंजूरी
दी
है।
आपको
बता
दें
कि
बीवीआर
सुब्रह्मण्यम
छत्तीसगढ़
कैडर
के
1987
बैच
के
आईएएस
अफसर
हैं,
जिन्हें
जून
2018
में
जम्मू
और
कश्मीर
में
प्रतिनियुक्ति
पर
भेजा
गया
था।
इसके
अलावा
उनको
मई
2021
में
भारत
सरकार
के
कॉमर्स
सचिव
के
रूप
में
नियुक्त
किया
गया
था।
उन्होंने
मुख्य
सचिव
के
तौर
पर
भी
काम
किया
है।
सुब्रह्मण्यम
एक
अनुभवी
नौकरशाह
हैं,
जिन्होंने
मनमोहन
सिंह
की
सरकार
में
पीएम
ऑफिस
में
संयुक्त
सचिव
के
रूप
में
काम
किया
है।
मुख्यमंत्री
शिवराज
द्वारा
घोषित
की
गई
नई
शराब
नीति
अन्य
राज्यों
के
लिए
भी
बनेगी
मॉडल
नीति:
पूर्व
CM
Uma
Bharti
परमेश्वरन
अय्यर
को
बड़ी
जिम्मेदारी
वहीं
नीति
आयोग
के
सीईओ
परमेश्वरन
अय्यर
को
तीन
साल
के
कार्यकाल
के
लिए
विश्व
बैंक
मुख्यालय,
वाशिंगटन
डीसी,
USA
के
कार्यकारी
निदेशक
के
रूप
में
नियुक्त
किया
गया
है।
जारी
अधिसूचना
में
बताया
गया
है
कि
अय्यर
1988
बैच
के
आईएएस
अधिकारी
राजेश
खुल्लर
की
जगह
लेंगे,
जिन्हें
उनके
कैडर
राज्य
हरियाणा
में
वापस
भेज
दिया
गया
है।
Recommended
Video
Niti
Aayog
Meeting
Highlights:
नीति
आयोग
की
बैठक,
किन
मुद्दों
पर
हुई
चर्चा
|
*Politics
English summary
BVR Subrahmanyam appointed new Chief Executive Officer CEO of NITI Aayog