किचन के इन दो इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर रोजाना करें इस्तेमाल, हफ्ते भर में निकल जाएगी पथरी

14868cd2cd99f822bc0bcd87f43064441715587237698506 original


Cumin Seed and Sugar Candy For Stone: आज के दौर में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान के चलते कई बीमारियां जन्म ले लेती हैं, उन्हीं में से एक आम बीमारी है किडनी स्टोन या पथरी. जिसमें पेट में या किडनी में बड़े-बड़े स्टोन बन जाते हैं और मरीज को असहनीय दर्द होता है. पथरी से बचने के लिए लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट कराते हैं. यहां तक की कुछ लोग तो बीयर का सेवन भी करने लगते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप किचन के दो इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करके बड़ी से बड़ी पथरी को कुछ ही दिनों में बाहर निकाल सकते हैं.

 

पथरी को निकालने के लिए करें मिश्री और जीरे का इस्तेमाल

हमारे किचन में ऐसे दो सुपर इंग्रेडिएंट्स है, जो किडनी स्टोन और पथरी से हमें बचा सकते हैं. ये दो इनग्रेडिएंट है जीरा और मिश्री, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी से बड़ी पथरी को कुछ ही दिनों में अपने शरीर से बाहर निकाल सकते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में जीरा और मिश्री को लें और इसे दिन में कम से कम तीन बार पानी के साथ खाएं, ऐसा करने से पथरी की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है.

 

पकाकर खाएं जीरा और मिश्री

जीरा और मिश्री का इस्तेमाल आप अन्य तरीकों से भी करके पथरी की समस्या को कम कर सकते हैं. इसके लिए मिश्री में थोड़ा सा पानी डालकर इसकी चाशनी बनाएं, इसमें जीरा डालें और एक से दो चम्मच शहद मिलाकर रख लें. इसका सेवन आप रोज सुबह खाली पेट करें, ऐसा करने से पथरी छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाती है और यूरिन के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाती है. इतना ही नहीं जीरा और मिश्री का सेवन करना यूरिन इन्फेक्शन और पेशाब में होने वाली अन्य समस्याओं से भी बचाता है.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link