5 सेकेंड में खोजनी हैं जंगल में छुपी छिपकिली, नज़रों को दे रही है धोखा; दिमाग को झकझोर देगी भ्रम वाली चुनौती


ऐसी तस्वीरें जो नज़रों को धोखा दे देती हैं, उनमें छिपी चीजों को खोजने में दिमागी कसरत हो जाती है. इन्हें ही कहते हैं ऑप्टिकल भ्रम चुनौती. जो तस्वीर के जरिए आपके दिमागी कौशल को समझने और नज़रिए को जानने का काम करती है. यही वजह है कि ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों को दिमागी कसरत या टेस्ट का नाम भी दिया जाता है. क्योंकि तस्वीर में छुपी चीजों को खोजने के लिए पूरा दिमाग लगाना पड़ता है. जिससे दिमागी कसरत तो हो ही जाती है.

ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में एक ऐसी छिपकली को खोजने की चुनौती दी गई है, जो जंगल वाली तस्वीर में कहीं छुप गई है. उस छिपकली को खोजने में दिमाग झुंझला सकता है. लेकिन अगर आप उसे पांच सेकेंड के भीतर खोज निकालते हैं, तो आपके दिमागी कौशल का लोहा मानेगी दुनिया.

जंगल में छुपकर दिमाग को झकझोर गई छिपकली
आपके दिमाग का टेस्ट लेने के लिए जो तस्वीर इस बार पेश की गई है, उसमें आपको जंगल में छिपी छिपकली की तलाश करनी होगी. जो पहली नज़र में तो किसी को दिखाई नहीं देगी. लेकिन यकीनन वो तस्वीर में कहीं मौजूद है. बाज जैसी तेज नज़र और शार्प दिमाग वाले ही उस छिपकली को खोज पाएंगे, जो आप की नज़रों को धोखा देने के लिए ही लुकाछिपी का खेल खेल रही है. लिहाजा आपको अपनी पैनी नजरों का इस्तेमाल करना होगा और जंगल वाली तस्वीर की हर एक चीज़ को गौर से देखना होगा.

Optical illusion test

सौ.Playbuzz: चट्टान में छिपी छिपकली की तलाश ने झकझोर कर रख दिया दिमाग, लुकाछिपी के खेल में थका दिया सबको

चट्टान के पीछे से लुका छिपी करती रही छिपकली
भले ही आपको छिपकली की तलाश में मुश्किल हो रही हो. लेकिन वो तस्वीर में ही मौजूद है. अगर आप सच में उसे खोजना चाहते हैं तो तस्वीर में सबसे सामने दिख रही चट्टान के बेहद करीब नजर दौड़ाइए, उसके हाथ और लंबी पूंछ के जरिये आप उसे खोज सकते हैं. जो गहरे भूरे रंग के होने के साथ हल्की सफेद धारियों जैसा दिखाई देगा. अगर अब तक आप अपनी तलाश पूरी नहीं कर पाए हैं तो ऊपर दी गई तस्वीर में समाधान देख सकते हैं. और जिन्होंने पांच सेकंड के भीतर छिपकली की तलाश पूरी कर ली वो बेशक सुपर स्मार्ट कहलाएंगे.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news



Source link