कमरे में टूथब्रश खोजना हुआ मुश्किल, जिसने लगा लिया पता वो कहलाएगा सुपर इंटेलिजेंट!


भ्रम वाली चुनौती को सुलझाना आसान नहीं होता है. अच्छी खासी माथापच्ची करने को मजबूर हो जाते हैं लोग. इन तस्वीरों में कुछ ऐसा छिपा होता है जिसे खोजने में दिमाग की बैंड बज जाती है. खुद का इन्टेलिजेन्स साबित करने के चक्कर में दिमाग की कसरत हो जाती है. लेकिन ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों के जरिये जो उलझन पैदा होती है उसे सुलझाने में दिमाग पहले से और शार्प बनने लगता है जो आपके इन्टेलिजन्स के लिए बहुत अच्छा हो सकता है यही वजह है कि ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों को सुलझाना लोगों को बेहद पसंद है और ये सोशल मीडिया पर छाया रहता है.

तस्वीर में एक टूथब्रश को खोजने की चुनौती दी गई है. जिसे खोजने में जुटे लोगों को सफलता मिल पाना आसान नहीं होगा. 3 फीसदी से कम लोग ही इस भ्रम वाली चुनौती को पार कर पाएंगे. लेकिन जिस किसी ने भी कमरे में छुपाकर रखे ब्रश को खोज निकाला वो बेशक सुपर जीनियस कहलाएगा.

ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में खोजना है टूथब्रश
भ्रम वाली चुनौती में एक ऐसे बेडरूम की तस्वीर दी गई है जहाँ खिड़की के ठीक नहीं चाहिए लगे बेड पर एक लड़की आराम से कम्बल तानकर सो रही है. बेड के बगल में एक छोटी आलमारी भी रखी है जिसमें कुछ किताबें और ऊपर कुछ खिलौने दिखाई दे रहे हैं इन सबके बीच एक टूथब्रश को तलाशने की ऐसी चुनौती दी गई है जिसे बेडरूम में खोजना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. लेकिन चुकी चुनौती दी जा चुकी है लिहाजा इसे सुलझाने में लोगों ने अपनी माथापच्ची शुरू कर दी लेकिन तीन फ़ीसदी से कम लोग ही उसे टूथब्रश को खोजने में कामयाब हो पाए हैं. अगर आपने बेडरूम में एक छुपे टूथब्रश को खोज निकाला तो आप सुपर इंटेलीजेंट कहलाएंगे.

Optical Illusion Challenge

पैनी नजर और तेज दिमाग वाले ही खोज पायेंगे कमरे में रखा टूथब्रश

कमरें में ऐसी जगह रखा गया टूथब्रश, कि खोजने में छूटे पसीने
बेडरूम में टूथब्रश की तलाश करना आसान नहीं है क्योंकि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता की बेडरूम में टूथब्रश हो भी सकता है. यही वजह है कि वो कहां और कैसे रखा होगा ये कोई नहीं सोच सकता. फिर भी जिसकी समझ बेहतर है और आंखो पैनी हैं. वह उस ब्रश की तलाश कर ही लेगा, जो निश्चित तौर पर कमरे में मौजूद है. अगर आप ब्रश की तलाश में अब तक जूझ रहे हैं तो तस्वीर की दाहिनी तरफ रखी अलमारी पर गौर करिए. उसके सबसे नीचे के रैक पर किताबों के ऊपर एक ब्रश जैसी आकृति नजर आ रही है.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news



Source link