बच्चों के लिए LIC की खास स्कीम, हजारों में करें निवेश और लाखों में पाएं वापस, देखें डिटेल – Times Bull

LIC Scheme


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: LIC Scheme: मौजूदा समय में लोग बचत और निवेश को अधिक तवज्जो देने लगे हैं। जैसे ही बच्चे का जन्म होता है वैसे ही मां-बाप उसके भविष्य को लेकर चिंता करने लगते हैं। आप भी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर बच्चे के भविष्य को सवांर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: खाते में जल्द ही आ सकते हैं 14वीं किस्त के 2,000 रुपये, बस पास में रखें ये जरुरी डॉक्यूमेंट

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

शानदार Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र 16 हजार रुपे में, दमदार इंजन के साथ देती है गजब का माइलेज

Free Mobile government scheme: डिजिटल इंडिया के तहत आ गई नई योजना , अब मिलेगा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन

LIC ने पेश की धांसू स्कीम

एलआईसी (LIC) ने ऐसे ही एक खास स्कीम पेश की है। इस स्कीम का नाम न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan) है। इस स्कीम में निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुधार सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करके आप अपने बच्चों को अच्छा तोहफा देंगे। इस छोटे से निवेश से आपका बच्चा भविष्य में लखपति होगा। इसके लिए (LIC New Children Money Back Plan) आपको हर रोज केवल 150 रुपये बचाने होंगे।

जानिए क्या है New Children Money Back Plan?

यह जीवन बीमा निगम की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल के लिए की जाती है। इसके साथ ही इसमें आपको मैच्योरिटी की रकम किस्तों में दी जाती है। जब आपका बच्चा 18 साल का होता है तो पहली भुगतान किया जाता है। दूसरी बार बच्चे के 20 साल होने पर और तीसरी बार 22 साल की उम्र होने पर।

रकम के साथ मिलेगा बोनस

न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान के तहत जीवन बीमाधारक को मनी बैक टैक्स के तौर पर बीमित राशि का 20-20 फीसदी दिया जाता है। इसके साथ ही, बच्चा 25 साल का हो जाता है तो उसे पूरी रकम वापस दे दी जाती है। इसके बाद बाकी बची हुई 40 फीसदी रकम के साथ बोनस भी दिया जाता है।

New Children Money Back Plan में कितना करें निवेश?

इस बीमा पॉलिसी में सालाना किस्त 55000 रुपये तक बनती है। इस हिसाब से देखें तो 25 साल में कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं। पॉलिसी के मैच्योर होने पर कुल 19 लाख रुपये मिलेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नियम तभी लागू होता है जब बीमा धारक की इस दौरान मौत न हो। अगर पैसे वापस नहीं लेते हैं तो पूरी रकम ब्याज के साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मिलेगी।

New Children Money Back Plan की खूबियां

पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा शून्य से 12 साल तक है।

60 फीसदी पैसा किस्तों में और 40 फीसदी मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है।

इसमें कम से कम 1,00, 000 रुपये का बीमा लिया जा सकता है और अधिकतम की सीमा अनिश्चित है।

अगर किस्तों का भुगतान नहीं लिया जाता है तो ब्याज सहित एकमुश्त रकम मिलती है।

इसे भी पढ़ें- नए महीने के शुरुआत के साथ जारी हुई Ration Card की नई लिस्ट, जल्दी देखें से अपना नाम

New Children Money Back Plan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

इस पॉलिसी के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड और ऐड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है.

बीमाधारक के मेडिकल की जरूरत होती है।

पॉलिसी लेने के लिए किसी एलआईसी ब्रांच में जाकर या किसी एजेंट से एक फॉर्म लेकर भरना होगा।

अगर इस दौरान बीमाधारक की मौत हो जाती है तो बीमा की जमा की गई किस्त का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाता है।



Source link