आत्महत्या से हर साल होती है लाखों मौत क्या परिवार को मिलता है बीमा कवर जानिए क्या है नियम

09 04 2023 suicidaldeathinsurancecover og


Suicidal Death Insurance Cover: आत्महत्या एक दुखद घटना है, जो हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करती है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में सुसाइड का आंकड़ा 1,64,033 था। अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या खुदकुशी के मामले में इंश्योरेंस कवर मिलता है। इस प्रश्न का उत्तर सीधा नहीं है। यह कई कारकों पर निर्भर करता है। जिसमें नीति की शर्तें, आत्महत्या के आसपास की परिस्थितियां और राज्य के कानून शामिल हैं।

डेथ बीमा किन शर्तों पर क्लेम किया जा सकता है।

सुसाइड के मामले में बीमा का क्लेम बेनेफिशरी के नॉमिनी को मिलता है। ऐसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में मैच्योरिटी बेनिफिट जैसी शर्त लागू नहीं होती है। ऐसी परिस्थिति में बीमा का क्लेम कुछ फॉर्मलिटीज के बाद बीमाधारक के नॉमिनी को दिया जाता है। हालांकि कुछ शर्तों पर क्लेम मिलना मुश्किल है।

आइए जानते हैं किन शर्तों पर मिलता है डेथ क्लेम

नेचुरल मौत

यदि किसी की प्राकृतिक तरीके या गंभीर बीमारी की वजह से मृत्यु होती है। ऐसे मामले में इंश्योरेंस कवर का पैसा मिलता है।

दुर्घटना

अगर किसी की मौत सड़क दुर्घटना में होती है, तो भी नॉमिनी को इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसमें घर या फैक्ट्री में काम करते समय हादसा, छत गिर जाना, आग लगना और नदी में डूबना शामिल है।

खुशकुशी

अगर किसी की मौत आत्महत्या से हुई है, तो भी उसके घरवालों को कवर मिलता है। इसके लिए शर्त है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु टर्म प्लान लेने के एक साल के अंदर होती है, तो लिंक्ड प्लान के तहत कवर मिलता है।

इन मामलों में नहीं मिलता बीमा

नशे की वजह से मौत

अगर नशे की आदलत के कारण मौत हो जाती है। ऐसे मामलों में डेथ इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलता है। वहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में बीमा कवर नहीं मिलता है।

हत्या

अगर कोई पॉलिसीहोल्डर की हत्या कर दें। उसमें नॉमिनी का हाथ हो या उसपर हत्या का आरोप हो। ऐसी हालत में क्लेम रिक्वेस्ट होल्ड कर दी जाती है।

बीमारी

लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण अगर मौत होती है, तो डेथ क्लेम नहीं मिलता है। वहीं, भूकंप या तूफान से मौत होने पर इंश्योरेंस क्लेम नहीं दिया जाता है।

डिसक्लेमर

ये खबर का मकसद आत्महत्या को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।

Posted By: Kushagra Valuskar

Calculator
Calculator

 

google News



Source link