Fact Check: पेट्रोल-डीजल पर 6 हजार रुपये की सब्सिडी इंडियन ऑयल का ऑफर जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई


Publish Date: | Wed, 11 Jan 2023 05:35 PM (IST)

PIB Fact Check, Fuel Subsidy: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। जनता लंबे समय से कीमत घटने की उम्मीद कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। कहां जा रहा है कि इंडियन ऑयल फ्यूल पर 6 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। यानी पेट्रोल-डीजल भरवाने पर छूट मिलेगी।

छह हजार रुपये की फ्यूल सब्सिडी

बता दें सोशल मीडिया पर कई खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच एक मैसेज सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 6,000 रुपये की फ्यूल सब्सिडी दी जा रही है। कुछ सवालों का सहीं जवाब देने पर ये गिफ्ट मिलेगा। इस मैसेज की सच्चाई के बारे में पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है।

PIB ने ट्वीट किया

पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आपको 6 हजार रुपये की फ्यूल सब्सिडी जीतने का मौका दे रही है। PIB ने फैक्ट चेक के जरिए सच्चाई का पता लगाया है। यह मैसेज फेक है। इंडियन ऑयल की तरफ से इस तरह का कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है।”

लकी ड्रा पर भरोसा न करें

पीआईबी ने बताया कि यह एक स्कैम है। इस लकी ड्रा पर भरोसा न करें। इस वायरल पोस्ट में आपसे निजी जानकारी मांगी जाएगी। जिसके जरिए आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। ध्यान रखें कि अगर आपको सरकार से जुड़ी किसी योजना की जानकारी लेनी है तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट ही देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

SBI Yono: अगर भूल गए हैं एसबीआई योनो का यूजरनेम या पासवर्ड, ऐसे करें रीसेट

PAN Card Apply Process: कब पड़ती है बच्चों को पैन कार्ड की जरूरत, जानिए कैसे करें आवेदन

Posted By: Kushagra Valuskar

 





Source link