शेयर है या रॉकेट! तीन साल में 1,200 परसेंट चढ़ चुका है इस आईटी कंपनी का शेयर, अभी जा सकता है काफी ऊपर


नई दिल्ली: शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से काफी उठापटक देखी जा रही है। लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए। शुक्रवार को बाजारों में सही मायनों में तेजी लौटी। लेकिन अमेरिका और यूरोप में गहरा रहे संकट के कारण आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार में उथलपुथल जारी रहने की आशंका है। इस बीच आईटी कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) का शेयर शुक्रवार को कारोबार के दौरान सात परसेंट चढ़ गया। बीएसई पर यह 874.95 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में यह 6.72 फीसदी की तेजी के साथ 870.15 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 876 रुपये है जो इसमें एक महीने पहले छुआ था।

पिछले तीन साल में इस कंपनी के शेयरों में 13 गुना तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 1248 फीसदी चढ़ा है जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 89 फीसदी तेजी आई है। दो दिन पहले ही कंपनी ने होंडा के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 47.4 फीसदी तेजी आई। कंपनी का अधिकांश रेवेन्यू इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से आता है। जानकारों का कहना है कि ऑटो कंपनियां नई जमाने की टेक्नोलॉजी में निवेश बढ़ा रही हैं और इसमें केपीआईटी अग्रणी कंपनी है।

Navbharat Times

टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, अब 80 फीसदी हुआ सस्ता, क्या फिर से बनेगा रॉकेट

कहां तक पहुंच सकती है कीमत

कंपनियां अभी पूरी तरह कोरोना के असर से नहीं उबर पाई हैं और बैंकिंग सेक्टर के संकट में स्थिति बदतर कर दी हैं। इस कारण कंपनियां टेक्नोलॉजी पर खर्च कम कर रही हैं या टेक बजट में देरी कर रही हैं। इसके बावजूद केपीआईटी का कोई बड़ा क्लाइंट ऑर्डर से पीछे नहीं हटा है। कंपनी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रूट से अपने सॉफ्टवेयर डिजाइन्ड वीकल प्रोग्राम का फायदा उठाने की स्थिति में है। इससे कंपनी का शेयर शॉर्ट टर्म में 923 रुपये तक जा सकता है।



Source link