Multibagger Stocks: शेयर है या रॉकेट! छह महीने में 900% उछाल, गिरते बाजार में आज भी छुआ अपर सर्किट


नई दिल्ली: शेयर मार्केट में लगातार आठ दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी आई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर मंदड़िये हावी रहे। बाजार में गिरावट के बीच एसएमई कंपनी टेलरमेड रिन्यूएबल्स (Taylormade Renewables) का शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट छू गया। इसके साथ ही यह शेयर 163.50 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। यह शेयर पिछले साल चार जुलाई को 8.75 रुपये के न्यूनतम स्तर पर था। उसके बाद से इसमें 18 गुना से अधिक तेजी आई है। पिछले एक महीने की बात करें तो इसमें 131 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.7 फीसदी गिरावट आई है। पिछले तीन महीने में इसमें 358 फीसदी और छह महीने में 900 फीसदी तेजी आई है। सेंसेक्स पिछले तीन महीने में छह फीसदी गिरावट आई है।

कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसे दूषित पानी के ट्रीटमेंट के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल तीन मार्च को कंपनी को यह अवॉर्ड देंगे। हाल में कंपनी को मुंबई की कंपनी Dodhia Chem-Tex Pvt. Ltd. से 13.06 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी के पास अभी कुल 28 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। टेलरमेड रिन्यूएबल्स देश में रिन्यूएबल एनर्जी की प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने TRL-RAIN नाम से एक नया प्रॉडक्ट बनाया है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए पानी से सॉल्ट और दूसरे केमिकल्स को हटाया जा सकता है।

Navbharat Times

FabIndia IPO: Hindenburg Research ने ली एक और आईपीओ की बलि! फैबइंडिया ने कैंसल किया इश्यू

किसकी कितनी हिस्सेदारी

Taylormade Renewables में प्रमोटर्स की 62.69 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में बाकी 37.31 परसेंट हिस्सेदारी इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स (24.51 परसेंट) और कॉरपोरेट (12.27 परसेंट) के पास है। शेयर मार्केट में मंगलवार को तेजी आई थी। इससे पहले फरवरी के अंतिम आठ कारोबारी दिन इसमें गिरावट रही थी। लेकिन बुधवार को एक बार फिर शेयर मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84% गिरावट के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ।



Source link