IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी कांटे की टक्कर


Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : PTI
Rishabh Pant

Highlights

  • आईपीएल 2022 के दूसरे मैच में होंगी दिल्ली और मुंबई की टीमें
  • पहले मैच के लिए दोनों टीमों के पास नहीं होंगे कुछ बड़े खिलाड़ी
  • रोहित शर्मा और रिषभ पंत करेंगे अपनी अपनी टीम की कप्तानी

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का इस आईपीएल में पहला ही मैच दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह समेत अपनी कोर टीम कायम रखी है। दिल्ली के खिलाफ क्रिकेट क्लब आफ इंडिया मैदान पर होने वाले मैच में इन चारों का प्रदर्शन काफी अहम होगा। सभी फॉर्मेट में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता और तकनीकी कौशल से सभी वाकिफ हैं। अब देखना यह है कि बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिषभ पंत का प्रदर्शन कैसा रहता है। रोहित शर्मा बता ही चुके हैं कि वह और ईशान पारी का आगाज करेंगे। दोनों फॉर्म में होने पर दुनिया के किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

पहला मैच नहीं खेल पाएंगे सूर्य कुमार यादव 

दिल्ली के गेंदबाजों को इसे लेकर सावधान रहना होगा। सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जो एनसीए में रिहैबिलिटेशन में हैं। उनकी जगह फेबियन एलेन ने ली है। मुंबई इंडियंस को अपने मीडिल आर्डर और लोअर मिडल आर्डर पर ध्यान देना होगा, जिसमें सिर्फ कायरन पोलार्ड अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह देखना होगा कि तिलक वर्मा, टिम डेविड और अगले एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस में से किसे मौका मिलता है। जसप्रीत बुमराह तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर प्रभावी हो सकते हैं। मुंबई के पास मयंक मार्कण्डेय और मुरूगन अश्विन के रूप में प्रभावी स्पिनर हैं। 

दिल्ली के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे डेविड वार्नर
दूसरी ओर दिल्ली के लिए रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ पारी का आगाज कर सकते हैं, क्योंकि आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर अभी टीम से जुड़े नहीं हैं। दिल्ली के प्रदर्शन की कुंजी रिषभ पंत के हाथ में होगी, जिन्हें मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पावेल, फॉर्म में चल रहे सरफराज खान और अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल से मीडिल आर्डर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हरफनमौला शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका में होंगे। स्पिन का जिम्मा अक्षर पटेल के साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव संभालेंगे। तेज आक्रमण की कमान दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया के हाथ में होगी जिनका साथ मुस्ताफिजुर रहमान देंगे। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को भी आजमा सकते हैं। 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा(कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धी, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, रितिक शोकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कण्डेय,मुरूगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टायमल मिल्स, अर्शद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फेबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन। 

दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पावेल, एनरिच नॉर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एंगिडि, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विकी ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत, टिम सीफर्ट।





Source link