Instagram, Facebook Down: भारत में चलना बंद हुआ इंस्टाग्राम, फेसबुक; X पर आई Memes की बाढ़

meta Reuters 1690520845675


Facebook, Instagram Down: मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले पॉपुलर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम मंगलवार की रात को अचानक सर्वर की समस्या से झूझने लगे। शाम करीब 8:30 बजे यूजर्स ने डाउनडिटेक्‍टर (downdetector) पर इस समस्या को रिपोर्ट करना शुरू किया और देखते ही देखते 30 हजार से ज्यादा यूजर्स इसमें शामिल हो गए। इतना ही नहीं, खबर लिखते समय तक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X भी Facebook और Instagram के डाउन होने के पोस्ट से भर गया।

Downdetector पर मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे अचानक Facebook और Instagram के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज होने लगी और करीब 9 बजे तक यह संख्या Facebook के लिए 25,000 और Instagram के लिए 30,000 के पार हो गई थी। खबर लिखते समय तक भी लोग लगातार डाउनडिटेक्टर पर इस समस्या को रिपोर्ट कर रहे थे। समस्या भारत में भी रिपोर्ट की गई है।

जहां एक ओर Instagram पर समस्या पूरी तरह से सर्वर से जुड़ी प्रतीत होती है, Facebook पर यूजर्स को लॉग-इन में समस्या आई। यूजर्स के अनुसार, वे अचानक फेसबुक से लॉगआउट हो गए और वापस लॉग-इन करते समय उन्हें पासवर्ड गलत होने का एरर दिखाई दिया। समान समस्या Gadgets 360 के कुछ सदस्यों को भी आई।
 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, X पर भी यूजर्स ने Facebook और Instagram के डाउन होने की शिकायत की। हालांकि, यहां शिकायत से ज्यादा इस समस्या को लेकर मीम दिखाई दिए। यूजर्स ने इस समस्या को लेकर तरह-तरह के मीम्स पोस्ट किए। इन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
      
खबर लिखते समय तक Meta ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। Gadgets 360 के कुछ सदस्यों के लिए भी खबर लिखते समय तक फेसबुक और इंस्टाग्राम, दोनों प्लेटफॉर्म पर सर्वर आउटेज की समस्या थी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link